अग्निवीर बनने का सपना देख रहे युवक पर जानलेवा हमला,
जहर पिलाकर फरार हुए हमलावर
25 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: देशभक्ति की भावना लिए सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे एक 17 वर्षीय युवक पर उस समय जानलेवा हमला हुआ, जब वह रोज की तरह दौड़ लगाने निकला था। गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। युवक के साथ पहले मारपीट की गई और फिर उसे जबरन जहर पिलाकर छोड़ दिया गया। यह सनसनीखेज वारदात हापुड़ जिले के पिलखुवा क्षेत्र में सामने आई है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दौड़ के बाद बैठा था पटरी पर तभी हुआ हमला
पीड़ित मुकुल बझेड़ा खुर्द गांव का रहने वाला है और भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहा था। सोमवार की सुबह वह रोज की तरह दौड़ लगाने गया था। दौड़ पूरी करने के बाद वह गांव के बाहर पटरी पर बैठा ही था कि तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे नाम से पुकारा। जैसे ही उसने देखा, एक कार रुकी और उसमें से चार युवक नकाब पहनकर बाहर निकले। बिना कुछ कहे, उन चारों ने मुकुल पर हमला बोल दिया और उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।
बदमाशों ने जबरन पिलाया जहर
मारपीट के बाद हमलावरों ने अपने पास से एक बोतल निकाली और उसमें मौजूद जहर जबरन मुकुल के मुंह में उंडेल दिया। इस हमले से मुकुल वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। उसी समय गांव के ही एक व्यक्ति सोहनलाल वहां से गुजर रहे थे, जिन्होंने युवक को बेसुध हालत में देखा। उन्होंने तुरंत उसके परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद परिवार उसे तुरंत गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल लेकर गया। फिलहाल मुकुल की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है।
एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
मुकुल के पिता अनिल की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। पिलखुवा थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में आपसी रंजिश या किसी रैकेट से जुड़े होने की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और हमलावरों की पहचान के प्रयास जारी हैं।
सदमे में है पुरा परिवार
मुकुल के साथ हुई इस घटना के बाद उसके परिवार में गहरा सदमा है। गांव में भी इस वारदात को लेकर डर और आक्रोश का माहौल है। लोग हैरान हैं कि सेना में जाने का सपना देख रहे एक युवक को आखिर क्यों और किसने इतनी बेरहमी से निशाना बनाया। पुलिस को जल्द से जल्द हमलावरों को पकड़ने और सच्चाई सामने लाने की उम्मीद है।