आगरा में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति पर किया जानलेवा हमला,
पुलिस ने खुलासा किया
1 months ago Written By: Aniket prajapati
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना का पर्दाफाश हुआ है। शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र की न्यू आदर्श कालोनी बल्केश्वर निवासी सचिन शर्मा पर 21 नवंबर की रात बदमाशों ने पीछे से हमला किया। सिर में लोहे का सूजा घुसेड़ दिया गया, जो कटकर फंस गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और जांच में खुलासा हुआ कि इस हमले के पीछे सचिन की पत्नी और उसके प्रेमी राहुल का हाथ है। पुलिस ने बताया कि प्रेमी ने 10 हजार रुपये में सफाईकर्मी को सुपारी दी थी। घायल सचिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और हमलावर फरार बताए जा रहे हैं।
घटना कैसी हुई — पीछे से वार और अस्पताल में इलाज 21 नवंबर की रात करीब 9 बजे सचिन अपनी स्कूटी से बल्केश्वर स्थित घर वापस लौट रहे थे। भगवान टॉकिन्ज चौराहे के पास पीछे से दो बाइक सवार हमलावर आए और किसी चीज से उनके सिर में वार कर दिया। हमलावरों ने बर्फ फोड़ने वाले लोहे के सूजे जैसा औजार इस्तेमाल किया, जो सचिन के सिर में चुभ गया और फंस गया। तुरंत ही उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सूजा निकालकर उनका उपचार किया। चिकित्सकीय टीम के मुताबिक सचिन की जान बचने की उम्मीद है, पर उसकी हालत गंभीर रही है।
साजिश का खुलासा — प्यार, नोकरी और बदला एसीपी हरीपर्वत अक्षय महाडीक ने बताया कि सचिन की पत्नी और नुनिहाई क्षेत्र निवासी राहुल के बीच प्रेम संबंध थे। राहुल उसी कंपनी में काम करता है जहां सचिन की पत्नी नौकरी करती थी। एक साल पहले सचिन को राहुल पर शक हुआ और उसने पत्नी की नौकरी छुडवा दी। विवाद के बाद राहुल और सचिन की पत्नी ने मिलकर सचिन को रास्ते से हटाने की साजिश रची। राहुल ने अपने ऑफिस के सफाई कर्मचारी जोगेंद्र को 10 हजार रुपये दिए और वह अपने भाई करन को भी साथ ले आया।
वायरल वीडियो ने तेज की जांच, पुलिस की कार्रवाई मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो थाना न्यू आगरा पुलिस ने सक्रियता दिखाई। प्रभारी निरीक्षक राजीव त्यागी, उप निरीक्षक अभिषेक तिवारी और एसओजी टीम के प्रभारी उप निरीक्षक सोहनलाल सिंह ने मिलकर जांच शुरू की। टीम आरोपियों की पहचान कर रही है और तफ्तीश में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि हमला करने वाले दोनों बाइक सवारों की तलाश जारी है और जल्द उन्हें धर दबोचा जाएगा।
परिवार, प्राथमिकी और आगे की प्रक्रिया परिजनों ने भी मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पूछताछ में सामने आई बातें और सबूतों के आधार पर पुलिस ने साजिश और हत्या के प्रयास सहित संबंधित धाराओं में कार्रवाई की तैयारी कर ली है। सचिन के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई तेज हो जाएगी।