आगरा में ये बिल्ली निकली VIP, सुरक्षा में तैनात 4 होमगार्ड,
सच पता चला तो उड़ गए सबके होश
29 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अनोखा और हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां ट्रैफिक पुलिस के चार होमगार्ड्स को एक बिल्ली की देखभाल की जिम्मेदारी दी गई। यह घटना 30 जुलाई की रात की है, जब ट्रैफिक पुलिस लाइन में तैनात होमगार्ड्स पवन पाराशर, निजाम खान, सत्यपाल और एदल सिंह को ड्यूटी दी गई थी। उन्हें शिफ्ट इंचार्ज ने न सिर्फ पुलिस लाइन में तैनाती दी, बल्कि यह भी कहा कि वहीं मौजूद एक बिल्ली की भी निगरानी करनी है। बताया गया कि यह बिल्ली SP ट्रैफिक की है। ड्यूटी करने के बाद, 31 जुलाई की सुबह इन होमगार्ड्स में से एक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पूरी घटना को साझा किया और अपनी नाराजगी जाहिर की।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला
पोस्ट वायरल होने के बाद आगरा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सफाई दी गई। एक आधिकारिक ट्वीट के जरिए बताया गया कि यह बिल्ली आवारा थी और ट्रैफिक पुलिस लाइन में आई थी। उसने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया था। चूंकि पुलिस लाइन में आवारा पशु घूमते हैं, इसलिए यह डर था कि वे बिल्ली के बच्चे को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसी वजह से बिल्ली और उसके बच्चे की सुरक्षा के लिए होमगार्ड्स को सतर्क रहने के लिए कहा गया था।
SP ट्रैफिक की बिल्ली नहीं दिए जांच के आदेश
ट्रैफिक डीसीपी ऑफिस की ओर से साफ किया गया कि सोशल मीडिया पर जो दावा किया गया कि बिल्ली SP ट्रैफिक की है, वह पूरी तरह गलत है। बिल्ली आवारा थी और केवल मानवीयता के आधार पर उसकी देखभाल करने को कहा गया था। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यह भी बताया गया कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।