बेड पर संदिग्ध हालात में मिला दंपती का शव, "हमें लड्डू में जहर दिया गया" — ऑडियो साले को भेजा,
बगल में पड़ी रोती रही नवजात
6 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: ताज नगरी आगरा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक नवदंपती का शव घर के बेड पर संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। वहीं मृतकों की 20 दिन की नवजात बच्ची बेड पर अकेली रोती मिली। घटना की जानकारी तब सामने आई जब विनय ने मौत से पहले अपने साले को एक ऑडियो क्लिप भेजी, जिसमें वह अपने परिजनों द्वारा लड्डू में जहर देने की बात कह रहा था। पुलिस ने मौके से आधा खाया हुआ लड्डू बरामद किया है, जिसे जांच के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। फिलहाल इस पूरे मामले में मृतक के घरवालों पर संपत्ति हड़पने के विवाद में जहर देने के आरोप लगे हैं।
लड़की होने पर ताने देती थी सास
डॉली के भाई संदीप ने बताया कि उसकी बहन की शादी फरवरी 2024 में शाहगंज थाना क्षेत्र के आजमपाड़ा निवासी विनय से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष बाइक और पैसों की मांग कर रहे थे। 20 दिन पहले डॉली ने एक बच्ची को जन्म दिया था, जिसके बाद से उसका उत्पीड़न और बढ़ गया था। सास और जेठानी बेटी पैदा करने का ताना देती थीं। दो दिन पहले हुए झगड़े के बाद डॉली मायके चली गई थी और बुधवार सुबह ही ससुराल लौटी थी।
हमें जहर दे दिया गया है
घटना वाले दिन सुबह 11:27 बजे विनय ने अपने साले संदीप को ऑडियो क्लिप भेजी थी, जिसमें कहा था कि "चार लोगों ने हमें कुछ खिला दिया है, जल्दी आ जाओ।" उस वक्त संदीप पेपर देने गया था और देर से पहुंचा। जब वह पुलिस के साथ घर पहुंचा तो दोनों मृत पाए गए।
कमरे में अकेली रोती मिली नवजात
दंपती के शव पास-पास पड़े थे और बच्ची बेड पर अकेली रो रही थी। पुलिस के मुताबिक, शवों के पास एक लड्डू मिला, जिसका कुछ हिस्सा खाया हुआ था। दोनों के होंठ नीले पड़ गए थे, जिससे जहरीला पदार्थ खाने का अंदेशा है।
भाइयों पर हत्या का आरोप
डॉली के परिजनों ने विनय के भाइयों राम और टीटू पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के मुताबिक, दोनों भाई कारखाने पर कब्जा करना चाहते थे। दो दिन पहले भी इसी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था और पुलिस में मामला पहुंचा था। संदीप ने बताया कि दोनों भाइयों को यह मंजूर नहीं था कि कारखाना विनय चलाए। वे हिस्सा मांग रहे थे, जबकि विनय की मां अपनी बेटियों को हिस्सा देने की बात कहती थीं। इसी कारण घर में आए दिन झगड़े होते थे।
जांच जारी, P.M. रिपोर्ट का इंतजार
एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि विनय ने मरने से पहले अपने साले को वॉयस क्लिप भेजी थी, जिसमें चार परिजनों के नाम लिए थे। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने लड्डू का नमूना कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेजा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट होगी।