दोस्त की पत्नी का नहाते हुए वीडियो बनाकर दी गई धमकी, फिर बोला तेरे खाते में आएंगे 16 लाख,
आगरा में साइबर फ्रॉड का चौंकाने वाला मामला
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा में साइबर ठगी से जुड़ा बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दंपति तब मुश्किल में फंस गया, जब पत्नी के बैंक खाते में अचानक 15.85 लाख रुपये आ गए। बाद में साइबर क्राइम पुलिस की ओर से नोटिस मिला तो दोनों के होश उड़ गए। जांच में पता चला कि महिला का नहाते हुए वीडियो उसके पति के दो दोस्तों ने चुपके से बना लिया था और उसी वीडियो के आधार पर दंपति को धमकाकर खाते का इस्तेमाल किया गया। मामले में पुलिस से राहत न मिलने पर दंपति को कोर्ट की शरण लेनी पड़ी।
कैसे शुरू हुई पूरी कहानी मामला आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला के खाते में साइबर ठगी के 15.85 लाख रुपये आए थे। साइबर थाने से नोटिस आने पर महिला और उसके पति ने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन आरोप है कि उन्हें समुचित मदद नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने कोर्ट में अर्जी लगाई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
पति ने दोस्तों पर लगाए गंभीर आरोप महिला के पति ने अपने दो दोस्तों ललित असौलिया और आयुष वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी, रंगदारी,आपराधिक साजिश, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पति ने बताया कि ये दोनों उसके पुराने दोस्त हैं और अक्सर घर आया करते थे। इसी दौरान दोनों ने उसकी पत्नी का नहाते हुए वीडियो बना लिया। वीडियो दिखाकर उन्हें धमकाने लगे और कहा कि वे एक खाते का इस्तेमाल करना चाहते हैं, जिसमें ट्रेडिंग कंपनी से पैसे आएंगे, जिन्हें उन्हें निकालकर दे देना होगा।
कैसे ट्रांसफर हुए 15.85 लाख रुपये आरोप है कि धमकाकर महिला के खाते की डिटेल ले ली गई। इसके बाद खाते में अलग-अलग जगहों से 15.85 लाख रुपये आए। आयुष और ललित महिला को बैंक ले गए, जहां आयुष ने चेक से पैसा निकलवाया और बाहर आते ही रुपये ले लिए। बाद में साइबर थाने से नोटिस आने पर पता चला कि यह रकम साइबर फ्रॉड का हिस्सा थी।
क्या कहती है पुलिस दंपति का आरोप है कि पुलिस को सब बताने के बावजूद उन्हें कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने न्यायालय का रुख किया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और अभी दंपति को क्लीनचिट नहीं दी गई है, क्योंकि रुपये निकालकर देने से पहले उन्हें पुलिस को सूचना देनी चाहिए थी। यदि जांच में वीडियो बनाकर धमकाने की बात सही पाई जाती है, तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।