एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और कमलानगर पुलिस ने आगरा में पकड़ी 25 लाख की चरस,
दो तस्कर गिरफ्तार
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मादक पदार्थों की सप्लाई लगातार बढ़ रही है और तस्कर बड़े पैमाने पर नेटवर्क चला रहे हैं। इसी बीच आगरा में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और कमलानगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। संयुक्त टीम ने फिरोजाबाद रोड पर पुल के पास से दो ऐसे तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों से चरस लाकर यूपी में सप्लाई कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से लगभग 10 किलो अवैध चरस, एक अर्टिगा कार, दो मोबाइल फोन और आठ हजार से ज्यादा की नकदी बरामद हुई है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई गई है।
सूचना पर हुई कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के निरीक्षक हर्वेंद्र मिश्रा ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से जानकारी मिल रही थी कि एक गिरोह कुल्लू के पहाड़ी क्षेत्रों से बड़ी मात्रा में चरस यूपी लाकर बेच रहा है। टीम इस सूचना पर लगातार काम कर रही थी। तभी मुखबिर से पता चला कि दो तस्कर अर्टिगा कार में चरस लेकर आगरा के रास्ते फिरोजाबाद की ओर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही ANTF और कमलानगर पुलिस की टीम संयुक्त रूप से मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया।
तस्करों की पहचान और बरामदगी पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम धर्मवीर राणा (निवासी कुल्लू, हिमाचल प्रदेश) और बलवीर सिंह (निवासी कोटला, पंजाब) बताया। पुलिस के अनुसार दोनों शातिर तस्कर हैं और इसका नेटवर्क उत्तर प्रदेश के अलावा कई राज्यों तक फैला हुआ है। टीम ने कार की तलाशी ली तो उसमें नौ किलो 980 ग्राम अवैध चरस मिली। इसके अलावा एक अर्टिगा कार, दो मोबाइल फोन और 8,040 रुपये नगद बरामद किए गए।
अंतरराष्ट्रीय कीमत और आगे की जांच निरीक्षक मिश्रा के अनुसार बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये है। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर नेटवर्क के और सदस्यों, सप्लाई रूट और फाइनेंसरों की जानकारी जुटा रही है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि चरस को यूपी के किन-किन जिलों में पहुंचाया जाना था।