आगरा-जयपुर हाइवे पर भीषण हादसा, अज्ञात वाहन ने 8 गोवंशों को रौंदा,
100 मीटर तक सड़क पर बिखरे खून और चिथड़े
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आगरा-जयपुर हाइवे पर सोमवार सुबह का नजारा बेहद भयावह था। चौमां शाहपुर गांव के पास सड़क पर विचरण कर रहे आठ गोवंश अचानक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। तेज रफ्तार वाहन ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि लगभग 100 मीटर तक सड़क पर खून और गोवंशों के चिथड़े फैल गए। चार गोवंशों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और दोनों ओर से मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। पुलिस ने पहुंचकर शवों को हटाया और घायलों का इलाज शुरू कराया।
पुलिस ने संभाला मोर्चा, जेसीबी से हटवाए शव
थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 5 बजे सूचना मिली कि हाइवे पर कई गोवंश मरे पड़े हैं। जब पुलिस पहुंची तो सड़क पर खून और चिथड़े बिखरे हुए थे। तत्काल जेसीबी मंगवाकर शवों को उठवाया गया और घायलों को पशु चिकित्सालय भेजा गया। पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और घायल पशुओं का इलाज किया। पुलिस ने मृत चार गोवंशों का विधिवत अंतिम संस्कार भी कराया।
बारिश के कारण सड़क पर आ जाते हैं पशु
स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के दिनों में खेतों और जगह-जगह गीली जमीन हो जाती है, जिस कारण आवारा पशु वहां बैठना पसंद नहीं करते और सड़कों पर आकर विचरण करने लगते हैं। इसी वजह से रात में ये गोवंश सड़क पर मौजूद थे और किसी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें कुचल दिया। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
गोवंशों की दर्दनाक मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। हादसे के बाद उन्होंने हाइवे को दोनों ओर से रोक दिया। करीब 100 मीटर के दायरे में फैला खून और पशुओं के अवशेष देखकर लोग और ज्यादा नाराज हो गए। देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। थाना प्रभारी आनंदवीर मलिक ने बताया कि घायल पशुओं का उपचार कराया जा रहा है और वाहन चालक की तलाश जारी है।