आगरा में एनआरआई महिला से लूट: स्कूटी सवार बदमाश 4 हजार डॉलर,
20 हजार रुपये और आईफोन ले उड़े; पासपोर्ट भी गया, फ्लाइट छूटी
5 days ago
Written By: Aniket Prajapati
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक 83 वर्षीय एनआरआई महिला के साथ बड़ी वारदात हुई है। शाहदरा फ्लाईओवर के पास स्कूटी पर आए दो बदमाश उनका पर्स लूटकर फरार हो गए। पर्स में 4,000 अमेरिकी डॉलर, 20,000 रुपये भारतीय करंसी, एक iPhone और पासपोर्ट रखा था। घटना के बाद पीड़िता सड़क पर शोर मचाती रह गई, जबकि बदमाश तेज रफ्तार से फरार हो गए। महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पहिया पंचर का बहाना बनाकर रुकवाया—फिर कार का दरवाजा खोलकर लूट
घटना थाना ट्रांस यमुना कॉलोनी के शाहदरा क्षेत्र की है। मूलरूप से हाथरस की रहने वाली और अमेरिका के कैलिफोर्निया में बस चुकीं कुमारी बर्मन गुरुवार शाम अपनी बेटी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट जा रही थीं। शाम करीब 6:30 बजे, शाहदरा फ्लाईओवर के पास स्कूटी पर आए दो युवकों ने टैक्सी चालक जसवीर को आवाज लगाकर कहा—“कार का पहिया पंचर है।”फ्लाईओवर पार करते ही चालक गाड़ी रोककर नीचे उतरा और टायर देखने लगा। इसी बीच वही दोनों युवक स्कूटी लेकर लौटे, कार का दरवाजा खोला और पिछली सीट पर बैठी एनआरआई महिला की गोद से पर्स झपटकर भाग निकले। महिला ने चीखकर बदमाशों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे तेज रफ्तार से फ्लाईओवर की तरफ मुड़कर फरार हो गए। एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय के अनुसार—सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही लुटेरों को ट्रेस कर लिया जाएगा।
शादी में शामिल होने आई थीं भारत
कुमारी बर्मन अपनी दो बेटियों के साथ लंबे समय से अमेरिका के कैलिफोर्निया में रहती हैं। वे अपनी बहन के बेटे की शादी में शामिल होने 30 नवंबर को आगरा आई थीं और संजय प्लेस के होटल पीएल पैलेस में ठहरी थीं। महिला ने बताया कि उनका एक भाई दयालबाग में रहता है और उनकी बेटी व दामाद अमेरिका में डॉक्टर हैं।
पासपोर्ट भी गया, फ्लाइट छूटी—अब अमेरिका लौटने की चिंता
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार तड़के उनकी फ्लाइट थी। उन्होंने ताजगंज के एक ट्रैवल एजेंसी से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए टैक्सी बुक की थी। वह और उनकी बेटी पिछली सीट पर बैठे ही थे कि बदमाशों ने चालाकी से गाड़ी रुकवाई और पूरा पर्स ले उड़े। सबसे बड़ा झटका यह रहा कि पर्स में उनका पासपोर्ट भी था। पासपोर्ट खो जाने के कारण वे एयरपोर्ट नहीं पहुंच सकीं, जबकि उनके साथ अन्य रिश्तेदार अलग-अलग गाड़ियों में सफर कर रहे थे। उनकी बेटी और दामाद तो अपनी फ्लाइट पकड़कर अमेरिका लौट गए, लेकिन पासपोर्ट न होने के कारण कुमारी बर्मन अब भारत में ही अटक गई हैं। महिला लगातार यही चिंता कर रही हैं—अब वे वापस अमेरिका कैसे लौटेंगी?