राजस्थान से लौट रही पुलिस टीम की कार हादसे का शिकार,
सिपाही और ड्राइवर की मौत, दरोगा समेत 5 गंभीर घायल
2 months ago Written By: Aniket Prajapati
आगरा में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के जयपुर हाईवे पर पुलिस टीम की अर्टिगा कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में सिपाही गौरव प्रताप सिंह और ड्राइवर देवा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दरोगा समेत 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस टीम राजस्थान के सूरतगढ़ से दबिश देकर लौट रही थी। हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ।
पुलिस टीम दबिश देकर लौट रही थी जानकारी के मुताबिक, निबोहरा थाने के कुमपुरा गांव की एक महिला की गुमशुदगी दर्ज थी। पुलिस को उसकी लोकेशन राजस्थान में मिली थी। इसके बाद थाने की टीम दबिश देने के लिए शनिवार रात आगरा से निकली थी। टीम में एसआई गौरव कुमार, सिपाही गौरव प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान सत्येंद्र, वादी गोविंद, उसका भाई अरविंद, गोविंद का बहनोई रवि कुमार और ड्राइवर देवा शामिल थे। महिला को सकुशल बरामद करने के बाद सभी लोग रविवार तड़के आगरा लौट रहे थे। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया।
टक्कर में उड़ गई कार की छत हादसा इतना भीषण था कि अर्टिगा कार की पूरी छत उखड़ गई और सामने का हिस्सा पूरी तरह पिचक गया। हेड कॉन्स्टेबल और ड्राइवर के शव कार के बोनट में बुरी तरह फंस गए थे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के कर्मचारियों को कटर से कार काटकर शवों को बाहर निकालना पड़ा। पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी सीकरी भेजा गया, जहां से हालत गंभीर होने पर सभी को आगरा रेफर कर दिया गया।
ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा शुरुआती जांच में सामने आया है कि ड्राइवर देवा को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके चलते कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे के वक्त कार में कुल 8 लोग सवार थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को नियंत्रित किया और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
सिपाही गौरव प्रताप सिंह की थी पहली पोस्टिंग आगरा में हादसे में जान गंवाने वाले सिपाही गौरव प्रताप सिंह बुलंदशहर जिले के खुर्जा के रहने वाले थे। वह 2011 बैच के सिपाही थे और 8 फरवरी 2024 से उनकी पोस्टिंग आगरा के निबोहरा थाने में थी। उनके परिवार में पत्नी और एक 8 साल का बेटा है। गौरव अपनेमिलनसार स्वभाव के लिए साथियों के बीच जाने जाते थे।
घायलों का इलाज जारी, पुलिस विभाग में शोक की लहर हादसे की खबर मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर फैल गई। एसएसपी आगरा सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल दरोगा गौरव कुमार समेत पांच अन्य घायलों का इलाज जारी है। वहीं, मृतक सिपाही और ड्राइवर के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।