रेलवे भर्ती परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा: बायोमेट्रिक में पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी,
पहचान होते ही पेपर लेकर फरार
3 days ago Written By: Aniket Prajapati
यूपी के आगरा में रेलवे ग्रुप-डी भर्ती परीक्षा के दौरान शुक्रवार को बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। सिकंदरा के आरकेजीएम स्थित आईजेडडी-2 परीक्षा केंद्र पर बायोमेट्रिक सत्यापन के समय एक फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया। वह असली अभ्यर्थी अमित यादव की जगह परीक्षा देने पहुँचा था। उसकी पहचान की पुष्टि होते ही केंद्र में हड़कंप मच गया। पर्यवेक्षक उसे रेलवे अधिकारियों के पास ले जाने लगे, लेकिन मौका पाकर वह उनका हाथ झटककर प्रवेश पत्र लेकर भाग गया। यह पूरी घटना परीक्षा केंद्र के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है।
बायोमेट्रिक में पकड़ में आया फर्जी परीक्षार्थी
शुक्रवार को रेलवे ग्रुप-डी (आरआरबी लेवल-1) की ऑनलाइन परीक्षा की पहली पाली चल रही थी। इसी दौरान निजी पहचान और बायोमेट्रिक मिलान के समय अमित यादव नाम का अभ्यर्थी सामने आया, लेकिन उसका बायोमेट्रिक डेटा मेल नहीं खाया। संदेह होने पर पर्यवेक्षक और स्टाफ ने उससे पूछताछ की। कुछ ही देर में पता चला कि परीक्षा देने आया युवक असली अभ्यर्थी नहीं है।
फरार होते समय CCTV में कैद हुई घटना
पर्यवेक्षक युवक को सत्यापन के लिए रेलवे अधिकारियों के पास ले जा रहे थे। तभी आरोपी ने अचानक उनका हाथ झटककर प्रवेश पत्र छीना और मुख्य गेट की ओर दौड़ पड़ा। परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह उनकी पकड़ से बचकर फरार हो गया। बाहर मौजूद लोगों ने भी पीछा किया पर वह दिखाई नहीं दिया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में दर्ज हो गई है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने मुख्य अभ्यर्थी पर किया मुकदमा
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को बुलाया। एसीपी हरिपर्वत अक्षय महाडिक ने बताया कि मुख्य अभ्यर्थी अमित यादव पर फर्जी व्यक्ति को परीक्षा में शामिल कराने और परीक्षा प्रक्रिया को प्रभावित करने का मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पहले अमित यादव को गिरफ्तार किया जाएगा, उसके बाद फरार फर्जी परीक्षार्थी और उसके नेटवर्क की जाँच की जाएगी।