खाने-पीने में थूक मिलाते हैं मुसलमान, गांव में घुसने ना दो इन्हें…
कथा मंच से बाल विदुषी लक्ष्मी की विवादित अपील
22 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आगरा जिले के शमशाबाद ब्लॉक के खेड़ा गांव में चल रही श्रीमद्भागवत कथा इस समय विवादों में घिर गई है। कथावाचिका बाल विदुषी लक्ष्मी ने कथा के दौरान मंच से मुसलमानों का आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार करने की अपील की। उन्होंने लोगों से कहा कि मुस्लिम समुदाय से कोई भी वस्तु न खरीदी जाए और गांवों के बाहर पोस्टर लगाकर उनका प्रवेश रोका जाए। इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।
कथावाचिका की अपील और बयान कथा के दौरान बाल विदुषी लक्ष्मी ने कहा कि मुसलमान खाने-पीने की वस्तुओं में थूक और मूत्र मिलाकर हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट करते हैं। इसलिए उनसे कोई सामान नहीं लेना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि हर गांव के बाहर पोस्टर लगाना चाहिए कि मुसलमानों का प्रवेश वर्जित है। लक्ष्मी ने आगे कहा कि मुस्लिम आतंकवादी गतिविधियों में पाए जाते हैं, इसलिए उनसे सतर्क रहना जरूरी है।
कार्यक्रम का आयोजन और विवाद यह कथा योगी यूथ ब्रिगेड धर्म रक्षा ट्रस्ट की ओर से आयोजित की जा रही है। इस आयोजन का नेतृत्व संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर कर रहे हैं। कार्यक्रम 7 दिन तक चलेगा और 5 अक्टूबर को इसके समापन पर एक विशाल संत सम्मेलन आयोजित होगा। इसमें देशभर के संत और महामंडलेश्वर शामिल होंगे।
संत सम्मेलन में बढ़ सकती है गरमी कथा में दिए गए इस विवादित बयान के बाद 5 अक्टूबर को होने वाला संत सम्मेलन और भी संवेदनशील माना जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि इस मंच से भी ऐसी अपीलें या बयान दिए जा सकते हैं, जिनसे माहौल और गर्म हो सकता है। फिलहाल, इस मामले में प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।