शादी का झांसा देकर बुलाया, नीले ड्रम में ठूंसकर जलाया..
आगरा में मामा ने ऐसे किया भांजे का खौफनाक कत्ल
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रिश्ते में मामा ने ही अपने भांजे की हत्या कर दी। हत्या की वजह बेहद हैरान करने वाली है। पुलिस के मुताबिक, मृतक भांजा राकेश मामा की नाबालिग बेटी के नहाते समय वीडियो बना लेता था और उसे ब्लैकमेल करता था। इससे परेशान होकर मामा ने अपने भतीजे के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को पेट्रोल डालकर जला दिया। यह सनसनीखेज मामला फरवरी 2024 का है, लेकिन पुलिस ने 20 महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गुमशुदगी से हत्या तक का सफर 18 फरवरी 2024 को मलपुरा निवासी राकेश अचानक लापता हो गया। परिवार ने आसपास खोजबीन की और दोस्तों से भी पूछा, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। अंततः परिजनों ने थाना मलपुरा में गुमशुदगी दर्ज कराई। दो दिन बाद, 20 फरवरी को गांव में ही एक जला हुआ शव मिला। आसपास मिले सामान से गांववालों ने शव की पहचान राकेश के रूप में की। पुलिस ने डीएनए टेस्ट कराया, जिसमें राकेश का डीएनए उसकी मां से मैच हो गया।
ऑडियो क्लिप से खुला राज पुलिस ने शक के आधार पर मामा देवीराम को पूछताछ के लिए बुलाया। पहले तो उसने पुलिस को गुमराह किया, लेकिन जांच के दौरान उसके फोन से कई ऑडियो क्लिप मिलीं, जो उसने राकेश को भेजी थीं। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो देवीराम ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
शादी का झांसा देकर की हत्या देवीराम ने बताया कि राकेश उसकी नाबालिग बेटी के वीडियो बनाकर लगातार पैसों की मांग कर रहा था। डर था कि वीडियो वायरल हो गए तो इज्जत मिट्टी में मिल जाएगी। इसी वजह से उसने हत्या की साजिश रची। 18 फरवरी को उसने राकेश को फोन करके बेटी की शादी का झांसा देकर अपनी हलवाई की दुकान पर बुलाया। वहां पहले से उसका भतीजा नित्यानंद मौजूद था। दोनों ने मिलकर मफलर और तार से राकेश का गला घोंट दिया। इसके बाद शव को नीले ड्रम में डालकर पेट्रोल डालकर जला दिया और उसके मोबाइल फोन व हत्या के औजार नदी में फेंक दिए।
गिरफ्तारी और फरार आरोपी
हत्या के बाद देवीराम दिल्ली भाग गया और वहां मिठाई की दुकान पर काम करने लगा। लेकिन पुलिस की लगातार जांच और सबूतों के आधार पर आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसका भतीजा नित्यानंद अभी भी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।