घर बैठे व्हाट्सऐप पर आएगा Birth-Death Certificate, नहीं लगाना होगा निगम के चक्कर...
एक क्लिक में जानें पूरी प्रक्रिया
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: आगरा में लोगों को जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए अब न तो लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ेगा और न ही बार-बार नगर निगम के चक्कर लगाने पड़ेंगे। गुरुवार को आगरा नगर निगम ने एक नई डिजिटल सुविधा शुरू की है, जिसके बाद दोनों ही सर्टिफिकेट सीधे व्हाट्सऐप पर भेजे जाएंगे। यह कदम ‘डिजिटल इंडिया’ के तहत एक बड़ी पहल माना जा रहा है। पहले जहां आवेदन ऑनलाइन होता था, लेकिन प्रमाणपत्र लेने के लिए ऑफिस जाना जरूरी होता था, वहीं अब यह परेशानी पूरी तरह खत्म होने जा रही है। नगर निगम का दावा है कि इस नई व्यवस्था से हर महीने हजारों लोगों का समय और पैसा बचेगा।
आगरा नगर निगम बना पहला निकाय, अब सर्टिफिकेट घर बैठे मिलेगा नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने जानकारी दी कि आगरा नगर निगम उत्तर प्रदेश का पहला निकाय बन गया है, जो जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र व्हाट्सऐप के जरिए जारी कर रहा है। इसका मतलब है कि अब आवेदक को किसी अफसर या कर्मचारी के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पूरा सर्टिफिकेट डिजिटल रूप में घर बैठे ही मिल जाएगा।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन? जानिए पूरी प्रक्रिया पहले ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी सर्टिफिकेट लेने के लिए नगर निगम ऑफिस जाना पड़ता था। अब यह पूरा काम पूरी तरह डिजिटल हो गया है। नई प्रक्रिया इस प्रकार है:
सबसे पहले आगरा नगर निगम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
मोबाइल नंबर दर्ज करें और आए हुए OTP से लॉगिन करें।
जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए फॉर्म भरें। इसमें नाम, लिंग, जन्म/मृत्यु तिथि, स्थान, जोन, माता-पिता का नाम, आधार नंबर और पता जैसी जानकारी देनी होती है।
व्हाट्सऐप पर आने लगेगा सर्टिफिकेट, डाउनलोड कर सकेंगे प्रिंट आईटी ऑफिसर गौरव सिन्हा के अनुसार, आवेदन सबमिट होते ही एक एप्लिकेशन आईडी मिल जाएगी। जब आवेदन स्वीकृत हो जाएगा, तो प्रमाणपत्र सीधे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर PDF फॉर्म में व्हाट्सऐप के जरिए भेज दिया जाएगा। अब न तो SMS का इंतजार करना होगा और न ही पोर्टल पर बार-बार चेक करना पड़ेगा। व्हाट्सऐप पर आने वाला यह दस्तावेज तुरंत डाउनलोड करके प्रिंट भी किया जा सकता है। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि इस फैसले से खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और दूरदराज के नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।