धर्म बदला, निकाह हुआ… फिर शुरू हुआ खेल,
महिला डॉक्टर को शिकार बनाकर गैंग ने किया शोषण
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Agra Religious Conversion Case: उत्तर प्रदेश के आगरा में सामने आए धर्मांतरण मामले ने एक नया और चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि इस गिरोह ने सिर्फ धर्मांतरण ही नहीं कराया, बल्कि पीड़ित महिला डॉक्टर का शारीरिक शोषण भी किया गया। यह डॉक्टर हरियाणा के झज्जर की रहने वाली है और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले ही झज्जर में दर्ज कराई गई थी। अब आगरा पुलिस पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज करवाने की तैयारी कर रही है। संभावना है कि धर्मांतरण के साथ-साथ शोषण के आरोप में एक नया केस भी दर्ज किया जाएगा।
नौकरी की तलाश में गिरोह के संपर्क में आई महिला
25 वर्षीय पीड़िता झज्जर की रहने वाली है और वह उड़ीसा में होम्योपैथी की पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई के साथ खर्च चलाने के लिए उसने नौकरी की तलाश शुरू की, तभी उसकी मुलाकात गोवा निवासी आयशा उर्फ़ एसबी कृष्ण से हुई। आयशा ने नौकरी दिलाने के बहाने उसे जयपुर के जुनैद से मिलवाया। इसके बाद दोनों ने मिलकर एक ग्रुप बनाकर डॉक्टर से लगातार बातचीत शुरू की और उसे धीरे-धीरे मुस्लिम धर्म के बारे में समझाने लगे।
दिल्ली में हुआ जबरन धर्मांतरण और निकाह
जब पीड़िता उड़ीसा से झज्जर लौट रही थी, तभी जुनैद उससे मिलने दिल्ली पहुंच गया। वहीं एक घर में जुनैद ने उसका धर्मांतरण कराया और निकाह कर लिया। निकाह के बाद जुनैद ने खुद को उसका पति बताकर न सिर्फ दबाव बनाना शुरू किया, बल्कि पीड़िता का शारीरिक शोषण भी किया। उसे बदनाम करने और समाज में उसकी छवि खराब करने की धमकी देकर ब्लैकमेल भी किया गया।
गुमशुदगी की शिकायत से हरकत में आई पुलिस
जब लड़की अपने घर नहीं पहुंची, तो उसके पिता ने झज्जर में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और आखिरकार पीड़िता को आगरा में ढूंढ निकाला। आगरा पुलिस ने उससे पूछताछ की है और अब उसका बयान कोर्ट में दर्ज करवाया जाएगा। पुलिस ने पीड़िता के परिवार को भी सूचना दे दी है और वे लोग आगरा पहुंच रहे हैं।
पुलिस जल्द कर सकती है नया केस दर्ज
जांच में शारीरिक शोषण की बात सामने आने के बाद अब पुलिस इस मामले में एक और केस दर्ज कर सकती है। फिलहाल पुलिस की पूरी कोशिश है कि पीड़िता को जल्द से जल्द उसके परिवार के हवाले कर दिया जाए और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।