अहमदाबाद: प्रेम संबंधों में तनाव से युवक ने अस्पताल में लगाई आग,
सड़क पर दौड़ते हुए हुई दर्दनाक मौत
1 months ago Written By: Aniket prajapati
अहमदाबाद के सरखेज इलाके में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को हैरान कर दिया। फतेहवाड़ी स्थित अल-नूर अस्पताल के बाहर लोगों ने एक युवक को आग की लपटों में घिरा सड़क पर भागते देखा। कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई। यह भयावह घटना न सिर्फ देखने वालों के लिए सदमे जैसा अनुभव थी, बल्कि इसके पीछे की वजह भी बेहद चौंकाने वाली निकली। पुलिस जांच में सामने आया कि युवक प्रेम संबंधों में आए तनाव के कारण इस चरम कदम तक पहुंचा। पूरी घटना भावनात्मक उथल-पुथल का डरावना परिणाम बन गई।
अस्पताल पहुंचकर प्रेमिका से झगड़ा, फिर उठाया खौफनाक कदम मृत युवक की पहचान 28 वर्षीय कामरान पठान के रूप में हुई है। वह कई दिनों से मानसिक तनाव में था और उसकी परेशानी का कारण अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम करने वाली सालेहा शेख थीं, जिनसे उसके प्रेम संबंध थे। रात लगभग 8:30 बजे कामरान अल-नूर अस्पताल पहुंचा, जहां उसने सालेहा से झगड़ा किया और उसे भला-बुरा कह दिया। इसके बाद स्थिति अचानक खतरनाक मोड़ ले गई।
सबके सामने खुद को आग लगाई, अस्पताल के भीतर मचा हड़कंप
कामरान अपने साथ पेट्रोल लाया था। झगड़े के तुरंत बाद उसने अस्पताल के भीतर ही स्वयं पर पेट्रोल डाला और हाथ में मौजूद लाइटर से खुद को आग लगा ली। चंद सेकंड में उसका शरीर लपटों में घिर गया। दर्द से तड़पकर वह अस्पताल में इधर-उधर भागने लगा, जिससे कई सामान टूट-फूट गया। बचने की कोशिश में वह पहली मंजिल से नीचे कूद गया और जलती हालत में नीचे बने दंत चिकित्सालय में घुस गया।
स्थानीय लोगों ने बुझाई आग, लेकिन बच न सका जीवन अस्पताल कर्मचारी और बाहर मौजूद लोग दौड़ पड़े। अस्पताल मैनेजर ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन उनके दोनों हाथ जल गए। आखिरकार एक स्थानीय व्यक्ति ने अग्निशामक यंत्र का उपयोग कर आग बुझाई, पर तब तक कामरान गंभीर रूप से झुलस चुका था। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया: यह आत्मदाह का मामला सरखेज पुलिस निरीक्षक एस. ए. गोहिल ने बताया कि जांच में यह पूरी तरह आत्मदाह का मामला पाया गया है। युवक जानबूझकर पेट्रोल लेकर आया था। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और तनाव के कारण उसने यह खतरनाक कदम उठाया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।