बेंगलुरु से वाराणसी आ रही फ्लाइट में युवक ने खोलने की कोशिश की कॉकपिट डोर,
यात्रियों में मचा हड़कंप
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या IX-1086 में रविवार को अचानक हड़कंप मच गया। फ्लाइट में सवार एक युवक ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि युवक ने बकायदा पासवर्ड डालकर डिजिटल लॉक खोलने की कोशिश की, लेकिन सतर्क पायलट ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद पायलट सिद्धार्थ शर्मा ने एटीसी को इसकी जानकारी दी और वाराणसी पहुंचने पर बाबतपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने युवक समेत 9 यात्रियों को हिरासत में ले लिया।
युवक ने डाला पासवर्ड, पायलट रहे अलर्ट एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान मणी के रूप में हुई है, जो अपने आठ साथियों के साथ यात्रा कर रहा था। मणी ने कॉकपिट डोर का सिक्योरिटी कोड प्रेस किया, जिससे तुरंत अलर्ट मोड एक्टिवेट हो गया। हालांकि, यात्रियों में किसी तरह की अफरातफरी नहीं हुई और स्थिति सामान्य रही।
पूछताछ में बोला- वॉशरूम ढूंढ रहा था पूछताछ में मणी ने बताया कि वह पहली बार हवाई जहाज में यात्रा कर रहा था और उसे समझ नहीं आया कि कौन सा दरवाजा वॉशरूम का है। उसने सफाई दी कि वह शौचालय ढूंढते हुए गलती से कॉकपिट के दरवाजे तक पहुंच गया। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उससे और उसके साथियों से लगातार पूछताछ कर रही हैं।
अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। फूलपुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। एयरपोर्ट अथॉरिटी और सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज करने का फैसला लिया जाएगा।
एयर इंडिया का बयान- सुरक्षा में कोई समझौता नहीं एयर इंडिया ने कहा है कि उनकी फ्लाइट्स में मजबूत सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं और यात्रियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। एयरलाइन ने साफ किया कि पूरे मामले की जानकारी फ्लाइट लैंडिंग के तुरंत बाद अधिकारियों को दे दी गई थी। फिलहाल हिरासत में लिए गए सभी यात्रियों को सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया है और आगे की जांच जारी है।