आकाश आनंद ने सार्वजनिक मंच से बुआ मायावती से मांगी माफी,
कहा - पार्टी में वापस ले लीजिये बहुत कुछ सीखना है
11 days ago
Written By: State Desk
बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने अपनी गलतियों के लिए मांफी मांग ली है। आकाश ने बसपा सुप्रीमो मायावती से मांफी मागंते हुए एक बार फिर से पार्टी में काम करने की इच्छा जाहिर की है। भतीजे आकाश आनंद ने कहा कि बहनजी हमारी एक मात्र राजनीतिक गुरू और आदर्श है। आगे से सिर्फ उनके ही दिशा-निर्देशों का पालन करूंगा। बता दें, बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीते दिनों आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकालने के बाद अपने भतीजे को भी पद और पार्टी से निकाल दिया था।
'बहन जी मेरी एकमात्र राजनीतिक गुरु'
मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने एक्स पर लंबा-चौड़ा पोस्ट कर दिया है। इस पोस्ट के जरिए आकाश ने मायावती से मांफी मांगते हुए उनके आदेशों का पालन करने की बात कही है। आकाश ने पोस्ट करते हुए लिखा कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की 4 बार की मुख्यमंत्री मायावती को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू और आदर्श मानता हूं। आज ये प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों और खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा। यही नहीं, कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्वीट के लिए भी माफी मांगता हूं, जिसकी वजह से बहनजी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया था।
'रिश्तेदारों की सलाह नहीं सुनुंगा'
आकाश आनंद ने कहा कि आगे से इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ बहनजी के दिये गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा। पार्टी में अपने से बड़ों और पुराने लोगों की भी पूरी इज्जत करूंगा और उनके अनुभवों से भी काफी कुछ सीखूंगा।
फिर से साथ काम करने की जाहिर की इच्छा
भतीजे आकाश आनंद ने बुआ मायावती से मांफी मांगते हुए कहा कि बहनजी से अपील है कि वे मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे फिर पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जाए। इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा। साथ ही अब मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी और बहन जी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे।