कौन हैं वो IPS, जिन्होंने डाकू निर्भय गुर्जर का किया था एनकाउंटर,
और अब मोदी सरकार ने दिया खास तोहफा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर के पुलिस कमिश्नर आईपीएस अखिल कुमार का प्रमोशन हो गया है। उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनाती मिली है और अब वे मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन के डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन में मैनेजिंग डायरेक्टर/सीईओ का पद संभालेंगे। 1994 बैच के यूपी कैडर के आईपीएस अफसर अखिल कुमार फिलहाल कानपुर में पुलिस कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे। केंद्र सरकार ने उन्हें इस जिम्मेदारी के लिए चुना है ताकि डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट को और मजबूती दी जा सके।
अखिल कुमार की शैक्षिक योग्यता और अनुभव
अखिल कुमार ने ग्रेजुएशन में सिविल से बीटेक किया है। इसके अलावा उन्होंने मास्टर ऑफ इंटरनल अफेयर्स, मास्टर ऑफ इंटरनेशनल अफेयर्स और मास्टर ऑफ फिलॉसफी इन डिफेंस एंड स्ट्रेटेजी की डिग्रियां भी हासिल की हैं। कानपुर में कमिश्नर बनने से पहले उन्होंने गोरखपुर में एडीजी के पद पर सेवा दी। उनके पास कई जिलों में एसपी के रूप में तैनाती का अनुभव भी है, जिनमें गाजियाबाद, अलीगढ़, गाजीपुर, देवरिया, कन्नौज, कानपुर देहात, इटावा और अमरोहा शामिल हैं।
कुख्यात डकैत निर्भय गुर्जर के एनकाउंटर का गौरव
साल 2005 में इटावा तैनाती के दौरान अखिल कुमार की कुख्यात डकैत निर्भय गुर्जर से मुठभेड़ हुई थी। यह मुठभेड़ चंबल के जंगलों में हुई थी। निर्भय पर 200 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे और वह फिरौती और अपहरण जैसे मामलों में सक्रिय था। इस मुठभेड़ में अखिल कुमार ने निर्भय का सफलतापूर्वक एनकाउंटर किया था, जो उनकी बहादुरी और साहस का प्रतीक माना जाता है।
बिहार के रहने वाले हैं अखिल कुमार
अखिल कुमार का जन्म 1 जनवरी 1972 को बिहार के बेगूसराय में हुआ था। उनके पिता का नाम जितेंद्र प्रसाद है। इससे पहले भी अखिल कुमार केंद्र सरकार में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। साल 2010 में वे डीआईजी मेरठ के पद पर थे और इसके बाद उन्हें विदेश और जल संसाधन मंत्रालय में सेवा देने के लिए बुलाया गया। अब उनकी केंद्रीय तैनाती डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन में उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देती है।