अखिलेश यादव का सरकार पर हमला, PDA स्कूल से लेकर वोटर ID घोटाले तक,
योगी सरकार पर किए गंभीर खुलासे
26 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई, प्रशासनिक भ्रष्टाचार, जमीन कब्जे, चुनावी धांधली और कानून व्यवस्था जैसे तमाम मुद्दों को लेकर भाजपा को घेरा। अखिलेश यादव ने कहा कि इन समस्याओं का हल केवल समाजवादी सोच और नीति से ही निकलेगा। उन्होंने भाजपा पर माफिया को संरक्षण देने, वोटर आईडी में गड़बड़ी कराने और नदियों की सफाई का बजट खाने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए।
भ्रष्टाचार और माफिया संरक्षण का आरोप
अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर भाजपा सरकार से सवाल किया कि प्रदेश का सबसे बड़ा माफिया कौन है। उन्होंने कहा कि जो शिक्षा के खिलाफ है, वही सबसे बड़ा माफिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने यूपी के सभी तालाबों पर कब्जा कर लिया है। अयोध्या, बनारस और लखनऊ की जमीनों की संदिग्ध रजिस्ट्री से उन्होंने जमीन कब्जे का मुद्दा उठाया। साथ ही तंज कसते हुए कहा कि अगर भाजपा बताए कि भारत का क्षेत्रफल कितना घटा है, तो समाजवादी भी तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरेंगे।
PDA पाठशाला और शिक्षा पर बयान
PDA यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्गों के लिए सपा द्वारा शुरू की गई पाठशाला पर FIR दर्ज करने पर भी उन्होंने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के जमाने में भी पढ़ाई के लिए किसी पर मुकदमा नहीं होता था, लेकिन ये सरकार पुलिस भेजकर पाठशाला बंद कराना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी स्कूलों में शिक्षक और प्रिंसिपल नहीं आते, तब तक PDA पाठशाला और ट्यूशन जारी रहेंगी।
उमर अंसारी और बाढ़ राहत पर सवाल
पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे उमर अंसारी को जेल भेजे जाने को लेकर भी अखिलेश ने सरकार की नीयत पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि झूठा मुकदमा लिखकर उमर को जेल भेजा गया, ताकि जनता बुनियादी सवाल न पूछ सके। प्रयागराज में बाढ़ पीड़ितों की हालत पर भी उन्होंने चिंता जताई और सरकार से राहत देने की अपील की।
चुनाव में धांधली और वोटर आईडी फर्जीवाड़ा
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि गोसाईगंज नगरपालिका चुनाव में नकली आधार और वोटर ID बनाने की मशीन पाई गई। उन्होंने दावा किया कि पुलिस खुद वोट डलवाने में लगी थी, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
अर्थव्यवस्था और नदियों की सफाई पर निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि उन्हें डॉलर की वैल्यू तक नहीं पता। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने नदियों की सफाई के नाम पर बजट हड़प लिया है और यूपी को अब तक की सबसे ज्यादा लूट का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही डिप्टी CM पर भी तंज कसते हुए कहा कि उनके विभागों की हालत किसी से छिपी नहीं है।
BJP पर सीधा तंज
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा भले ही दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहती हो, लेकिन जमीन पर उसका कोई असर नहीं दिखता। वहीं उन्होंने एक भाजपा सांसद द्वारा महिला सांसद इकरा हसन पर की गई टिप्पणी की भी निंदा की और कहा कि भाजपा की महिलाओं के प्रति सोच हमेशा से अपमानजनक रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इन मुद्दों को नहीं भूलने की अपील की और समाजवादी लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।