अखिलेश यादव ने सड़क हादसे के किसान को दी 2 लाख रुपये की मदद,
डीएम को भी तुरंत निर्देश दिए
7 days ago Written By: Aniket Prajapati
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव किसी सड़क हादसे में घायल किसान के परिवार की मदद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सपा समर्थकों का दावा है कि अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेस पर अपना काफिला रुकवाकर पीड़ित किसान के परिवार को दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी, साथ ही उन्होंने तत्काल डीएम से फोन पर बात कर प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त सहायता दिलाने का निर्देश भी दिया।
डीएम से बातचीत में स्पष्ट किया, जाम की नहीं बल्कि मदद की थी चिंता
वीडियो में दिखाया गया कि जब अखिलेश यादव ने डीएम को फोन किया, तो प्रारंभ में अधिकारियों को लगा कि वे सड़क पर लगे जाम की शिकायत कर रहे हैं। हालांकि, सपा अध्यक्ष ने तुरंत स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य दुर्घटना में किसान की पत्नी की मृत्यु पर सहायता सुनिश्चित करना था। अखिलेश ने कहा—“मैं किसान की मदद कर रहा हूं। कृपया मुख्यमंत्री को आवेदन भेजकर किसान बीमा और दुर्घटना से संबंधित सहायता राशि इनके खाते में भेज दें।” डीएम ने आश्वासन देने के बाद ही अखिलेश का काफिला आगे बढ़ा।
सुधाकर सिंह की तेरहवीं में जा रहे थे, रास्ते में देखा पीड़ित परिवार
जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव मंगलवार को मऊ जा रहे थे, जहां उन्हें घोसी में सपा विधायक रहे सुधाकर सिंह की तेरहवीं में शामिल होना था। रास्ते में उन्होंने सड़क किनारे पीड़ित किसान के परिवार को धरने पर बैठा देखा, जो आर्थिक मदद की प्रतीक्षा कर रहा था। इस दौरान किसान ने बताया कि सड़क हादसे में उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई है और परिवार गंभीर आर्थिक संकट में है।
किसान की पीड़ा समझी और तुरंत मदद की
अखिलेश यादव ने तुरंत काफिला रोका और नीचे उतरकर किसान से सीधे बात की। उन्होंने परिवार की पीड़ा को समझते हुए दो लाख रुपये की आर्थिक मदद सपा की तरफ से उपलब्ध कराई। इसके अलावा, समर्थकों की मदद से उन्होंने डीएम से फोन पर बातचीत कर सरकारी मदद सुनिश्चित कराई। इस कार्रवाई के बाद ही काफिला आगे बढ़ा। इस पूरे घटनाक्रम ने सोशल मीडिया पर तेजी से ध्यान खींचा और अखिलेश यादव की जनता के प्रति संवेदनशीलता और त्वरित कार्रवाई की जमकर तारीफ हो रही है।