अखिलेश यादव ने आजम खान की बात की रखी इज़्जत,
रामपुर की मुलाकात से पहले सांसद को बरेली एयरपोर्ट पर उतारा
17 days ago Written By: Ashwani Tiwari
UP Politics News: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से रामपुर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। यह मुलाकात आजम खान की 23 सितंबर को सीतापुर जेल से रिहाई के बाद पहली बार हुई। मुलाकात से पहले आजम खान ने अखिलेश यादव से अपील की थी कि वे अकेले आएं और किसी और को साथ न लाएं। अखिलेश ने इस अपील का सम्मान किया और रामपुर में सपा सांसद नदवी को पहले ही बरेली एयरपोर्ट पर उतार दिया।
आजम खान ने क्या कहा
मुलाकात से पहले आजम खान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह केवल अखिलेश यादव से ही मिलेंगे, किसी और से नहीं। उन्होंने कहा, अखिलेश आएंगे तो मुझे खुशी होगी, मेरा सम्मान बढ़ेगा। लेकिन मैं सिर्फ उन्हीं से मिलूंगा। इतने दिनों से मेरे परिवार का हालचाल किसी ने नहीं पूछा। मेरी बीवी ईद पर अकेली रो रही थी। कोई आया या फोन किया? इस बयान से स्पष्ट हुआ कि आजम केवल भरोसेमंद नेताओं से ही मिलना चाहते हैं।
मुलाकात का विवरण अखिलेश यादव पहले लखनऊ से बरेली पहुंचे और फिर हेलीकॉप्टर से रामपुर के लिए रवाना हुए। हेलीकॉप्टर मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय परिसर में उतरा, जहां आजम खान ने उनकी अगवानी की। इसके बाद अखिलेश यादव अकेले आजम के घर पहुंचे।
आजम खान का राजनीतिक महत्व आजम खान को सपा का मुस्लिम चेहरा माना जाता रहा है। वह विभिन्न आरोपों में सीतापुर जेल में लगभग 23 महीने तक बंद रहे। 2020 के बाद से वे सपा में हाशिए पर रहे और 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी पसंद-नापसंद को दरकिनार कर दिया गया था। अखिलेश ने रामपुर से सपा उम्मीदवार नदवी को टिकट दिया था, जिससे आजम के गुस्से की खबरें मीडिया में आईं।
सियासी मायने इस मुलाकात से सियासी गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि आजम और अखिलेश के बीच संपर्क सुधार हो सकता है। साथ ही, यह मुलाकात सपा के रामपुर में अंदरूनी समीकरणों पर भी असर डाल सकती है।