अखिलेश यादव ने देखी ‘120 बहादुर’ फिल्म,
अहीर रेजिमेंट पर बयान के बीच निरहुआ का पुराना वीडियो वायरल
1 months ago Written By: Aniket prajapati
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हाल ही में लखनऊ के प्लासियो मॉल में फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ देखने पहुंचे। उनके साथ अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद सहित कई नेता और समर्थक मौजूद थे। फिल्म देखने के बाद अखिलेश यादव ने अहीर सैनिकों की बहादुरी की खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि चीन से लड़ते हुए 120 भारतीय सैनिकों ने अपनी जान कुर्बान की थी, जिनमें अधिकतर अहीर समुदाय से थे। इसी बीच अहीर रेजिमेंट के मुद्दे पर भोजपुरी अभिनेता और पूर्व बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अखिलेश बोले—अहीर रेजिमेंट की मांग का समर्थन करते हैं फिल्म देखने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी पहले दिन से अपने मैनिफेस्टो में अहीर रेजिमेंट की बात रखती आई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान और गुजरात के कुछ लोग उनका पुतला फूंकते हैं, लेकिन अगर अहीर समाज रेजिमेंट की मांग कर रहा है, तो उन्हें खुशी है। उन्होंने यह भी कहा कि जो-जो समाज अपनी रेजिमेंट चाहता है, उनकी भी रेजिमेंट बनाई जानी चाहिए।
निरहुआ का पुराना बयान फिर चर्चा में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में निरहुआ अखिलेश यादव और सपा पर सवाल उठाते नजर आते हैं। उन्होंने कहा“जब मुलायम सिंह यादव रक्षा मंत्री थे, तब अहीर रेजिमेंट क्यों नहीं बनाई गई? यह सवाल कोई सपा से क्यों नहीं पूछता?”निरहुआ ने आगे कहा कि यदि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश रेजिमेंट नहीं बनवा पाए, तो कोई सांसद कैसे बनवा सकता है? उन्होंने कहा कि उनका काम सदन में मुद्दा उठाना है, और वह अहीर रेजिमेंट तथा भोजपुरी भाषा के दर्जे का मुद्दा सदन में उठा चुके हैं।
निरहुआ का दावा—मुझे बना दो रक्षा मंत्री, अगले दिन बना दूंगा रेजिमेंट अपने बयान में निरहुआ ने कहा— “अब हमें बना दो रक्षा मंत्री, अगले ही दिन अहीर रेजिमेंट बना देंगे।” उनके इस दावे ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है।