“दोस्त कमजोर हो तो साथ नहीं छोड़ते”
बिहार चुनाव नतीजों पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान...
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उनका सिद्धांत है कि जब कोई दोस्त कमजोर हो जाता है, तो उसका साथ नहीं छोड़ना चाहिए। यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में महागठबंधन को भारी हार मिली है और कांग्रेस सिर्फ छह सीटों पर सिमट गई है। यूपी में कांग्रेस सपा की सहयोगी पार्टी है और दोनों दल 2029 के यूपी विधानसभा चुनाव में भी साथ लड़ सकते हैं। इससे पहले 2024 लोकसभा चुनाव में भी दोनों ने गठबंधन कर बीजेपी के खिलाफ बड़ी चुनौती पेश की थी।
बीजेपी से सीखने की जरूरत: अखिलेश
अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि “हमें बीजेपी से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। वे 200 सीटें पार कर जाते हैं। हमें भी यूपी में ऐसा ही लक्ष्य तय करना होगा।” उन्होंने साफ कहा कि जब तक सपा अपना बड़ा टारगेट सेट नहीं करेगी, तब तक बीजेपी को कड़ी चुनौती नहीं दे पाएगी।
“बिहार में शायद लोग बात नहीं समझ पाए”
सपा प्रमुख ने उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी के बाय इलेक्शन में “बीजेपी ने पुलिस लगाकर वोट लूट लिया था।” उन्होंने कहा कि बिहार में शायद यह बात हम लोगों को ठीक से समझा नहीं पाए कि सिर्फ 10 हजार रुपये लेकर वह हासिल नहीं होगा जो आप अपने जीवन में चाहते हैं।
बुलडोजर संस्कृति अच्छी नहीं: अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि “बुलडोजर कोई अच्छी संस्कृति नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे गलत बताया है। इसे वही लोग इस्तेमाल करते हैं जिन्हें लोकतंत्र और संविधान पर भरोसा नहीं होता।” उनका कहना है कि यह तरीका समाज में डर और विनाश का माहौल पैदा करता है।
बीजेपी की साज़िशों के खिलाफ सपा का ‘PPTV’
इससे पहले अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि बिहार में जो खेल SIR ने किया, वह अब बंगाल, तमिलनाडु, यूपी और अन्य राज्यों में नहीं हो पाएगा क्योंकि उसकी साज़िश का भंडाफोड़ हो चुका है। उन्होंने कहा कि अब उनका ‘PPTV’ यानी ‘पीडीए प्रहरी’ CCTV की तरह चौकन्ना रहेगा और बीजेपी की योजनाओं को नाकाम करेगा।