अलीगढ़ के अभिषेक गुप्ता हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता,
महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडे गिरफ्तार
14 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
अलीगढ़ के बहुचर्चित अभिषेक गुप्ता हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस मामले में फरार चल रही महामंडलेश्वर पूजा शकुन पांडे को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, उनके पति अशोक पांडे पहले से ही जेल में हैं। जांच में खुलासा हुआ कि अभिषेक गुप्ता की हत्या 3 लाख रुपये की सुपारी देकर कराई गई थी।
हत्या की पृष्ठभूमि घटना 26 सितंबर की शाम हुई थी, जब अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे पर बाइक शोरूम के मालिक अभिषेक गुप्ता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि इस हत्या की साजिश पूजा शकुन पांडे और उनके पति अशोक पांडे ने रची थी। पुलिस के अनुसार, अशोक पांडे ने दो शूटरों को सुपारी देकर हत्या कराई थी।
शूटर और पति पहले ही जेल में हत्या के बाद पुलिस ने शूटर मो. फजल और आसिफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके साथ ही अशोक पांडे को भी जेल में भेजा गया था। हालांकि, पूजा शकुन पांडे फरार चल रही थीं। उनके खिलाफ पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया और अदालत से गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) भी प्राप्त कर लिया था।
पुलिस की कार्रवाई और पूछताछ पूजा शकुन पांडे को गिरफ्तार कर अलीगढ़ लाया जा रहा है, जहां उससे मामले की गहन पूछताछ की जाएगी। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से हत्या की साजिश से जुड़े और अहम सुराग सामने आ सकते हैं। इसके साथ ही इस मामले में नए खुलासे होने की उम्मीद भी जताई जा रही है।
सुरक्षा और आगे की कार्रवाई अलीगढ़ पुलिस ने इस मामले में सतर्कता बढ़ा दी है और सभी संबंधितों से पूछताछ तेज कर दी है। बताया जा रहा है कि इस मामले में अब तक जितने भी आरोपी जेल में हैं, उनसे भी पुलिस नई जानकारी जुटा रही है, जिससे हत्याकांड का पूरा नेटवर्क उजागर हो सके।