अलीगढ़ में दिनदहाड़े BJP सांसद के करीबी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या,
कानून-व्यवस्था और पुलिस पर उठे सवाल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अलीगढ़ में एक हफ्ते के अंदर दो प्रॉपर्टी डीलरों की गोली मारकर हत्या ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। आए दिन हो रही इन हत्याओं ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस भले ही खुलासों का दावा कर रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि बदमाश लगातार बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार को हुई ताज़ा वारदात में, दिनदहाड़े एक और प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून दिया गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
गांव की सीमा पर घात लगाए बैठे थे हमलावर
घटना हरदुआगंज थाना क्षेत्र के कोंडरा गांव की है, जहां शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे 30 वर्षीय सोनू चौधरी की बाइक सवार दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सोनू चौधरी प्रॉपर्टी डीलर थे और कुछ समय से ग्राम प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुटे थे। वे अपनी कार से कहीं जा रहे थे, तभी गांव की सीमा पर पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर करीब 6-7 राउंड गोलियां बरसाईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावर कुछ बोले बिना सीधे फायरिंग करने लगे।
सीने और पेट में लगी गोलियां
हमलावरों की गोलियों में से चार गोलियां सीधे सोनू को लगीं, जिनमें दो सीने और दो पेट में जा धंसीं। वह मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। स्थानीय लोग तुरंत उन्हें मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों का मानना है कि यह हमला राजनीतिक रंजिश का नतीजा है, क्योंकि सोनू गांव में काफी लोकप्रिय थे और चुनाव में मजबूत दावेदार माने जा रहे थे। वहीं परिजनों ने बताया कि सोनू के भाई की भी कुछ साल पहले बदमाशों ने हत्या कर दी थी, और अब उसी पुराने आरोपी का नाम एक बार फिर सामने आ रहा है। परिजनों को शक है कि यह उसी दुश्मनी का अगला अध्याय है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून और गोलियों के खोखे बरामद किए हैं, और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
सीओ ने कहा- जांच जारी
घटना के बाद पुलिस, सीओ और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके का निरीक्षण किया। सीओ धनंजय ने बताया कि तीन टीमें बनाई गई हैं, कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।