पति-पत्नी और शूटर की खतरनाक साजिश, 3 लाख की सुपारी में हुआ सौदा…
अलीगढ़ व्यापारी हत्याकांड का पूरा सच
23 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में खेरेश्वर चौराहे पर चार दिन पहले हुए व्यापारी अभिषेक गुप्ता हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रोरावर थाना पुलिस ने मामले में एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार शूटर के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कारतूस और खोखा भी बरामद किया है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी थी और मृतक के परिजनों ने पूजा सुकून पांडे और उनके पति अशोक पांडे पर गंभीर आरोप लगाए थे।
लेन-देन और रिश्तों से जुड़ा विवाद जांच में सामने आया कि अभिषेक गुप्ता की हत्या पैसों के विवाद और व्यक्तिगत संबंधों के चलते हुई। मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि पूजा सुकून पांडे और अभिषेक के बीच अवैध संबंध थे और पूजा उस पर शादी का दबाव बना रही थी। इतना ही नहीं, वह ब्लैकमेल भी कर रही थी। इसी बीच आर्थिक लेन-देन को लेकर विवाद बढ़ गया और हत्या की साजिश रच दी गई।
तीन लाख में तय हुई सुपारी एसएसपी नीरज जादौन ने जानकारी दी कि इस हत्याकांड में अशोक पांडे और उनकी पत्नी ने सुपारी देने की भूमिका निभाई। पुलिस जांच में पता चला कि अशोक और पूजा ने नीवरी निवासी फजल से संपर्क किया और अभिषेक की हत्या के लिए 3 लाख रुपये की डील की। फजल ने आगे इस काम में आसिफ को शामिल किया। उन्हें 1 लाख रुपये नगद और अभिषेक की तस्वीर भी दी गई।
रेकी के बाद दिया वारदात को अंजाम पूछताछ में आरोपी फजल ने बताया कि पहले खैर में हत्या की कोशिश की गई लेकिन असफल रहे। बाद में खेरेश्वर चौराहे पर देर शाम अभिषेक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस दौरान आरोपी फजल ने वारदात को अंजाम दिया, जबकि उसका साथी आसिफ अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
परिवार का दर्द और आरोप अभिषेक के पिता नीरज गुप्ता का कहना है कि उनके बेटे के संबंध पूजा सुकून पांडे के साथ बने थे। अभिषेक ने मां को बताया था कि पूजा उस पर शादी का दबाव बना रही थी। परिवार का आरोप है कि पति-पत्नी ने टीवीएस एजेंसी में भी हिस्सेदारी और पैसों को लेकर अभिषेक पर दबाव बनाया और बाद में ब्लैकमेल करके उसकी जान ले ली।