अलीगढ़ जंक्शन पर झारखंड-दिल्ली ट्रेन में बम की अफवाह, 42 मिनट चली सघन तलाशी,
नहीं मिला कोई विस्फोटक
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: झारखंड से दिल्ली आ रही पूजा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन में शनिवार रात बम होने की अफवाह फैलने से अलीगढ़ जंक्शन पर हड़कंप मच गया। रेलवे कंट्रोल रूम को सोशल मीडिया के जरिए यह सूचना मिली, जिसके बाद ट्रेन को प्लेटफार्म पर रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया। आरपीएफ, जीआरपी, सीबीआई, एटीएस और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने 42 मिनट तक सघन तलाशी अभियान चलाया। किसी भी डिब्बे, पार्सल वैन या प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद ट्रेन को देर रात सुरक्षित रूप से दिल्ली के आनंद विहार के लिए रवाना किया गया।
अफवाह से मचा हड़कंप शनिवार रात करीब 11:30 बजे झारखंड से दिल्ली आ रही पूजा स्पेशल एक्सप्रेस में बम होने की अफवाह सोशल मीडिया पर फैली। सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF), गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (GRP), स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (SIB), क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (CIB), स्टेशन अधीक्षक और सिविल पुलिस की टीम अलर्ट हो गई। अलीगढ़ एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने भी स्थिति पर नजर रखी।
सघन तलाशी और सुरक्षा उपाय ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर 4 पर रोका गया और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रखा गया। ट्रेन के सभी डिब्बों में डॉग स्क्वायड, बम डिस्पोजल स्क्वायड और हैंड-हेल्ड डिटेक्टर से तलाशी ली गई। स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और आसपास के क्षेत्रों में भी विशेष चेकिंग की गई। एटीएस टीम भी तलाशी अभियान में शामिल रही।
42 मिनट की तलाशी, फर्जी साबित हुई अफवाह करीब 42 मिनट तक चली तलाशी के दौरान किसी भी डिब्बे, पार्सल या प्लेटफार्म पर बम या अन्य विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। यह एक फाल्स अलार्म था। रेलवे के उच्चाधिकारियों को सूचित करने के बाद देर रात 12:30 बजे ट्रेन को आनंद विहार की ओर रवाना कर दिया गया। यात्रियों को कोई वैकल्पिक व्यवस्था या मुआवजा देने की आवश्यकता नहीं पड़ी।
आरपीएफ अधिकारी का बयान आरपीएफ के सहायक आयुक्त गुलजार सिंह ने बताया कि ट्रेन में बम की सूचना मिलने के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हो गईं। गहन जांच के बावजूद कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। मामले की आगे जांच जारी है और जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।