अलीगढ़ में पुलिस की बड़ी लापरवाही,
पहली क्लास के बच्चे के नाम जारी कर दिया शांति भंग का नोटिस
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से पुलिस की हैरान करने वाली लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां क्वार्सी थाना क्षेत्र में एक प्रथम श्रेणी (कक्षा 1) के बच्चे को शांति भंग (Peace Disturbance) के मामले में नोटिस भेज दिया गया. कोर्ट से जारी इस नोटिस में बच्चे को वयस्क बताते हुए उसे 30 अक्टूबर को हाजिर होने का आदेश दिया गया था. नोटिस देखकर परिवार हैरान रह गया. बाद में जब जांच हुई तो पुलिस ने गलती मानते हुए संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई शुरू कर दी.
पड़ोसी विवाद से शुरू हुआ पूरा मामला यह मामला अलीगढ़ के राजीव नगर की गली नंबर 1 का है. यहां डॉ. हितेश चौहान रहते हैं, जिनके पड़ोसी सुल्तान सिंह (50) ने उनके खिलाफ शिकायत की थी. सुल्तान ने IGRS पोर्टल पर आरोप लगाया कि हितेश ने अपने घर का दरवाजा उनके घर की ओर खोल दिया है, जिससे परेशानी हो रही है. यह शिकायत करीब एक महीने पहले दर्ज हुई थी.
पुलिस जांच के दौरान हुई गलती शिकायत मिलने पर क्वार्सी थाना क्षेत्र के हल्का प्रभारी जांच के लिए पहुंचे. उन्होंने हितेश से मकान के कागजात मांगे, लेकिन हितेश ने यह कहते हुए देने से इंकार कर दिया कि शिकायत दरवाजे की है, कागजात से कोई लेना-देना नहीं. इसके बाद दारोगा ने दोनों परिवारों के सदस्यों के नाम और उम्र नोट किए, लेकिन लापरवाही में बच्चे की उम्र गलत दर्ज कर दी. रिपोर्ट में बच्चे को वयस्क दिखाया गया, जिससे कोर्ट ने उसके नाम पर नोटिस जारी कर दिया.
कोर्ट ने जारी किया नोटिस, परिवार में मचा हड़कंप 10 अक्टूबर 2025 को एसीएम द्वितीय दिग्विजय सिंह की अदालत से नोटिस जारी हुआ, जिसमें बच्चे को 30 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया गया था. नोटिस में शांति भंग की आशंका के तहत एक साल के लिए 1 लाख के मुचलके की शर्त रखी गई थी. नोटिस में बच्चे का नाम देखकर परिवार दंग रह गया.
अधिकारियों ने मानी गलती, नोटिस रद्द की प्रक्रिया शुरू मामला सामने आने के बाद सीओ प्रथम सर्वम सिंह ने बताया कि दारोगा स्तर की गलती के कारण यह नोटिस जारी हुआ. बच्चे की उम्र गलत लिखी गई थी, जिससे मामला उसके खिलाफ चला गया. सीओ ने कहा कि लापरवाही के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मी के खिलाफ रिपोर्ट भेजी जा रही है और बच्चे के खिलाफ जारी नोटिस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.