अलीगढ़ के रिक्शा चालक शकील की ईमानदारी लाई जिंदगी में बदलाव,
अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद मिला ई-रिक्शा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अलीगढ़ से एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी सामने आई है जिसने यह साबित कर दिया कि छोटी-सी घटना भी किसी की जिंदगी को बदल सकती है। रिक्शा चालक शकील की ईमानदारी और भावनाओं ने उन्हें आम इंसान से चर्चा का विषय बना दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने उनकी किस्मत बदल दी और उन्हें जीवन में नई दिशा मिल गई।
वायरल वीडियो से मिली पहचान
करीब पांच दिन पहले अलीगढ़ की सड़कों पर रिक्शा चला रहे शकील अचानक भावुक हो गए जब उन्होंने एक वाहन पर लगे झंडे में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की तस्वीर देखी। शकील ने उस तस्वीर को पहले निहारा और फिर सम्मान से चूम लिया। यह दृश्य राह से गुजर रहे एक व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर डालते ही तेजी से वायरल हो गया और लोग शकील की भावनाओं की तारीफ करने लगे।
सपा नेता ने बढ़ाया मदद का हाथ
वीडियो सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रत्याशी अज्जू इश्हाक ने शकील की मदद करने की ठानी। उन्होंने दो दिन पहले शकील को लखनऊ ले जाकर अखिलेश यादव से मिलवाया। इस मुलाकात के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने शकील का स्वागत किया, उनकी मेहनत की सराहना की और उन्हें सम्मानित भी किया। अखिलेश यादव ने शकील को जीवन-यापन आसान बनाने के लिए एक ई-रिक्शा भेंट किया।
बदली जिंदगी, आई मुस्कान
शकील पिछले दस सालों से अलीगढ़ में पैडल रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। लंबे समय से मेहनत की वजह से उनकी जिंदगी कठिनाइयों से भरी रही, लेकिन अब ई-रिक्शा मिलने के बाद उनकी मेहनत आसान हो जाएगी और कमाई भी बढ़ेगी। इस तोहफे ने उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी है और अब वह अपने परिवार को बेहतर जीवन दे पाएंगे।