अलीगढ़ के गांव में निकले पुराने सोने के सिक्के,
मौके पर पहुंची पुलिस ने खुदाई रुकवाकर कराया सील
1 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अलीगढ़ जिले के थाना क्वार्सी क्षेत्र के अंतर्गत भरेती गांव में गुरुवार को खुदाई के दौरान 11 पुराने सोने के सिक्के मिलने से हड़कंप मच गया। यह खुदाई गांव में पानी की निकासी के लिए की जा रही थी, जिसमें मजदूरों को मिट्टी के बीच कुछ चमकदार सिक्के दिखाई दिए। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे गांव में हलचल मच गई और सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही थाना क्वार्सी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी सिक्कों को कब्जे में ले लिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाला मोर्चा
पुलिस टीम ने तुरंत खुदाई का काम रुकवाया और स्थल की घेराबंदी कर उसे सील कर दिया। सुरक्षा के मद्देनज़र रात 10 बजे से ही पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे खुदाई स्थल से दूर रहें और किसी भी तरह की अफवाह से बचें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ये सिक्के सरकारी संपत्ति हैं और उनकी जांच की जाएगी।
पुरातत्व विभाग करेगा जांच
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह मामला ऐतिहासिक और पुरातात्विक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है। फिलहाल सभी 11 सिक्कों को सुरक्षित रखा गया है और उनकी जांच के लिए पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी गई है। विशेषज्ञों की टीम पहुंचने के बाद ही यह साफ होगा कि ये सिक्के किस काल के हैं और इनकी ऐतिहासिक कीमत क्या है।
गांव में शुरू हुई चर्चाएं
सिक्के मिलने की खबर के बाद गांव में कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। गांव के बुजुर्गों का मानना है कि भरेती गांव का इतिहास काफी पुराना है और संभव है कि किसी व्यापारी परिवार ने इन्हें जमीन में छिपा दिया हो। वहीं कुछ ग्रामीणों का मानना है कि यह कोई पुराना खजाना हो सकता है, जो अब जाकर सामने आया है। गांव के निवासी बनी सिंह ने बताया कि खुदाई का काम गांव के कुछ मजदूर कर रहे थे। मिट्टी हटाने के दौरान मजदूरों को ये चमकदार सिक्के मिले। जब लोगों ने इन्हें गौर से देखा तो अंदाजा लगाया कि ये सोने के सिक्के हो सकते हैं। खबर फैलते ही गांव के लोग बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े।