अल्मोड़ा: स्कूल के पास जंगल में 161 जिलेटिन रॉड बरामद,
जांच तेज
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट थाना क्षेत्र में स्कूल के पास मिली संदिग्ध वस्तुओं ने हड़कंप मचा दिया। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डबरा के आसपास कुछ बच्चों ने जंगल में संदिग्ध चीजें देखीं और तुरंत प्रधानाचार्य को सूचित किया। प्रधानाचार्य ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेरकर सुरक्षा कर दी और प्राथमिक जांच में कुल 161 जिलेटिन रॉड बरामद किये गए। बम डिस्पोजल टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया गया है और अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
मौके पर पुलिस और जांच के दल सूचना मिलते ही सल्ट पुलिस टीम तुरंत पहुंची और पूरे क्षेत्र को सुरक्षित किया। जिलेटिन की छड़ों को संदिग्ध सामग्री मानते हुए घटना स्थल से बरामद कर लिया गया। सुरक्षा के मद्देनजर बम डिस्पोजल स्क्वॉड और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है। अल्मोड़ा पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है।
चार विशेष टीमों ने शुरू की जांच अल्मोड़ा के SSP देवेंद्र पींचा ने बताया कि डबरा गांव की झाड़ियों से 161 जिलेटिन रॉड मिली हैं। सूचना पर कई टीमें मौके पर जुटीं और आसपास के इलाकों में तलाश की जा रही है। जिलेटिन आमतौर पर सड़क निर्माण में चट्टान तोड़ने के काम में उपयोग होता है, पर यह स्पष्ट नहीं है कि इतनी मात्रा यहाँ कैसे आई। जांच हेतु चार टीमों का गठन कर कुछ संभावित कड़ियों की तलाश की जा रही है।
दिल्ली धमाके के बाद बढ़ी नजरें दिल्ली में हालिया लालकिले के पास हुए धमाके के बाद से सुरक्षा एजेंसियाँ सर्तक हो चुकी हैं। इसी संदर्भ में अल्मोड़ा में स्कूल के पास मिली जिलेटिन की छड़ों को किसी बड़ी घटना से जुड़ा माना जा सकता है, इसलिए मामले को बहुत गंभीरता से लिया जा रहा है। फिलहाल फॉरेंसिक, फंडामेंटल और तकनीकी जांच जारी है तथा जल्द ही और जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।