राम मंदिर की सुरक्षा पर संकट का साया, न्यास को मिला तमिलनाडु से संदिग्ध ईमेल,
अयोध्या में अलर्ट
10 days ago
Written By: State Desk
अयोध्या: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास को राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर एक संदिग्ध ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। यह ईमेल तमिलनाडु से भेजा गया है और इसमें मंदिर की सुरक्षा को खतरा होने की चेतावनी दी गई है। मेल में राम मंदिर की सुरक्षा को चुनौती दी गई है। ट्रस्ट की ओर से इसकी जानकारी अफसरों को दी गई है। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। मंदिर परिसर में गश्त बढ़ा दी गई है।
कड़ी हुई सुरक्षा व्यवस्था…
अयोध्या पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने न्यास के साथ मिलकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। यह मेल रविवार और सोमवार की रात के बीच मिला है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। सीसीटीवी कैमरों के जरिए आसपास के इलाकों में भी नजर रखी जा रही है। अयोध्या से लेकर तमिलनाडु तक सभी साइबर क्राइम एक्सपर्ट को एक्टिव कर दिया गया है। हालांकि, इस पूरे प्रकरण को लेकर अभी तक न्यास या सुरक्षा एजेंसियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।