ज्योति के बिना मैं नहीं जी पाऊंगा…पत्नी की मौत की खबर सुनते ही पति ने तोड़ा दम,
अमेठी में एक साल पहले ही हुई थी शादी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से एक हृदय विदारक खबर सामने आई है। यहां पति-पत्नी की मौत कुछ ही घंटों के अंतराल में हो गई। पत्नी की मौत प्रसव पीड़ा के दौरान हुई, जबकि यह खबर सुनकर पति सदमे में चला गया और कुछ ही देर बाद उसने भी दम तोड़ दिया। यह दर्दनाक घटना अमेठी के जायस थाना क्षेत्र के निखई गांव की है। पूरे गांव में मातम छा गया है और हर कोई इस घटना से गमगीन है।
प्रसव पीड़ा के दौरान ज्योति ने तोड़ा दम जानकारी के अनुसार, निखई निवासी आकाश की शादी पिछले साल ज्योति से हुई थी। दोनों के बीच गहरा प्रेम था और शादी के बाद उनका जीवन बेहद खुशहाल चल रहा था। ज्योति गर्भवती थी और परिवार में नए मेहमान के आने की तैयारी चल रही थी। मंगलवार सुबह अचानक ज्योति को तेज प्रसव पीड़ा हुई। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल गौरीगंज लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताई और रायबरेली एम्स रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही ज्योति की हालत बिगड़ गई और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पत्नी की मौत से सदमे में पति की मौत ज्योति की मौत की खबर जैसे ही घर पहुंची, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पति आकाश यह खबर सुनते ही गहरे सदमे में चला गया। परिजनों के अनुसार, वह लगातार रो रहा था और कह रहा था कि ज्योति के बिना मैं नहीं जी पाऊंगा। कुछ घंटों बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। घरवालों ने उसे संभालने की कोशिश की, लेकिन आकाश ने वहीं अपने घर में दम तोड़ दिया।
एक साथ उठी दोनों की अर्थी इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। सुबह पति-पत्नी की अर्थी एक साथ उठी, यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। कोई इसे प्रेम की पराकाष्ठा कह रहा है, तो कोई इसे संजोग बता रहा है। पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। दोनों का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया।
परिवार का बुरा हाल, मातम में खुशी बदली दोनों की मौत से परिवार का बुरा हाल है। आकाश के पिता सत्य प्रकाश ने बताया कि बेटे की शादी पिछले साल ही हुई थी। दोनों बेहद खुश थे, किसी से कोई झगड़ा नहीं था। उन्होंने कहा, किसकी नजर लग गई, समझ नहीं आता। जहां बच्चे के आने की खुशियां मनाने की तैयारी थी, अब पूरा घर मातम में डूब गया है।