अमेठी में मातम में बदली शादी की खुशियां,
बारात से गायब हुआ दूल्हा, फिर मिला ऐसी हालत में सबके उड़े होश
5 days ago
Written By: State Desk
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रायबरेली निवासी एक युवक अपनी ही शादी के दिन आत्महत्या कर बैठा। दूल्हा रवि यादव (30) बारात लेकर आजमगढ़ जा रहा था, लेकिन बीच रास्ते उसने ऐसा कदम उठा लिया कि दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। यहां अचानक दुल्हा बारात के बीच से ही गायब हो गया। जिसके बाद उसका शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला।
कार से उतर कर भागा दूल्हा
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को रवि यादव रायबरेली से बारात लेकर आजमगढ़ के लिए निकला था। कार जब गौरीगंज के सैठा चौराहे के पास पहुंची तो वहां जाम लगा हुआ था। जाम के कारण गाड़ी धीमी चल रही थी, इसी दौरान दूल्हा अचानक चलती कार से कूदकर भाग निकला।
फोन पर करता रहा गुमराह
परिजनों ने बताया कि रवि के भागने के बाद उसे कई बार फोन किया गया, लेकिन वह हर बार गुमराह करता रहा। वह अपनी सही लोकेशन भी नहीं बता रहा था। घरवाले और रिश्तेदार उसे लगातार ढूंढते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका।
रेलवे ट्रैक पर मिली लाश
शुक्रवार देर शाम वाराणसी-लखनऊ रेलवे ट्रैक पर बनी स्टेशन के पास रवि यादव का शव मिला। उसकी बॉडी पर शादी वाले कपड़े नहीं थे। आशंका जताई जा रही है कि रवि ने रास्ते में कहीं जाकर कपड़े बदले और फिर मालगाड़ी के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।
मातम में बदली खुशियां
रवि यादव की मौत की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। जहां घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, वहीं मातम पसर गया। एसएचओ गौरीगंज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।