अमेठी में मौलाना की जमकर पिटाई… महिला ने बरसाए 2 मिनट में 12 कोड़े,
लगाए चौंकाने वाले आरोप
7 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हैरान कर दिया है। जामो थाना क्षेत्र के एक कस्बे से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला एक मौलाना को कमरे में बंद करके कोड़े से बेरहमी से पीटती दिखाई दे रही है। वीडियो में मौलाना खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है और महिला से रहम की भीख मांग रहा है, लेकिन महिला लगातार कोड़े बरसाती रहती है। बताया जा रहा है कि महिला को मौलाना की नीयत पर शक हुआ था और इसी शक के चलते उसने उसे पकड़कर पिटाई शुरू कर दी। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और दोनों की तलाश कर रही है।
महिला ने मौलाना पर लगाया आरोप वीडियो में महिला आरोप लगाती दिखाई देती है कि मौलाना नशीली गोली लेकर उसके पास आया था और उसे बेहोश कर गलत हरकत करना चाहता था। महिला कहती है कि उसने समय रहते मौलाना की मंशा समझ ली और उसे पकड़ लिया। इसी गुस्से में उसने मौलाना को कोड़े से मारना शुरू कर दिया।
पत्नी और बच्ची की हत्या तक का जिक्र करीब दो मिनट के वायरल वीडियो में महिला यह भी कहती है कि मौलाना ने अपनी पत्नी को मार डाला और 15 वर्षीय बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूसकर उसकी हत्या कर दी। वह कह रही है, तेरी कुंडली मेरे पास है। तू अपनी पत्नी को मार चुका है। वीडियो में मौलाना जोर-जोर से हाय अल्लाह, हाय तौबा, कहकर रहम की भीख मांगता दिख रहा है।
पुलिस ने वीडियो लिया संज्ञान में, दोनों आरोपी फरार वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद अमेठी पुलिस हरकत में आ गई। जामो थाना प्रभारी विनोद सिंह के अनुसार, पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लिया है महिला और मौलाना दोनों की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला के कई अन्य वीडियो भी पहले सामने आ चुके हैं, जिनमें वह लोगों से मारपीट करती दिखाई दी है। हालांकि मौलाना को कोड़े से पीटने की असली वजह की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार दोनों व्यक्तियों की तलाश जारी है।