अमरोहा में दो भाइयों की ब्लैकमेलिंग से तंग आई छात्रा,
हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर खत्म की जिंदगी
30 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सैदनगली थाना क्षेत्र के देहरा मिलक गांव में एक 19 वर्षीय छात्रा ने ब्लैकमेलिंग और मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने मरने से पहले अपने हाथ पर सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने गांव के ही दो युवकों पर गंभीर आरोप लगाए। इस घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया है, और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
वीडियो बनाकर करने लगे ब्लैकमेल
छात्रा की भाभी मोनिका ने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने चचेरे भाई के साथ बाइक पर कॉलेज जा रही थी, तभी गांव के अरुण (25) और सुशील (34) ने उसका वीडियो बना लिया। अरुण गांव में ऑनलाइन फॉर्म भरने का काम करता है, जबकि सुशील नोएडा में प्राइवेट नौकरी करता है। आरोप है कि अरुण ने इस वीडियो के जरिए छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू किया। वह उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा और पैसों की मांग करने लगा। छात्रा पहले भी ब्लैकमेलिंग के डर से कई बार पैसे दे चुकी थी, लेकिन इस बार आरोपियों ने उससे 60 हजार रुपये मांगे। जब उसने विरोध किया, तो अरुण ने वीडियो को वॉट्सएप ग्रुपों में वायरल करने की धमकी दी। मानसिक तनाव से टूट चुकी छात्रा ने आखिरकार खुदकुशी कर ली।
हाथ पर लिखा था सुसाइड नोट
छात्रा का शव घर के एक कमरे में फंदे से लटका मिला। उसके हाथ पर लिखा सुसाइड नोट देखकर परिवार और गांव के लोग सन्न रह गए। उसमें अरुण और सुशील को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया गया था। सुसाइड नोट में लिखा था कि वह लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी और अब जीने की हिम्मत नहीं बची।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई|
सूचना मिलते ही सैदनगली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर अरुण और सुशील के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज किया गया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि वीडियो और अन्य डिजिटल सबूतों की जांच जारी है।
ग्रामीणों ने कि सख्त कार्रवाई की मांग
इस घटना के बाद गांव में भारी गुस्सा है। ग्रामीणों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। छात्रा के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और वे चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।