2 करोड़ दो वरना परिवार समेत हो जाएगी सबकी… पुर्तगाल से बिश्नोई गैंग की जानलेवा धमकी,
हाशमी परिवार 30 दिन से घर में कैद
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अमरोहा में शहर के प्रतिष्ठित हाशमी परिवार को एक गंभीर धमकी का सामना करना पड़ा है। देश-विदेश में मशहूर दवा कारोबारी डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी के बेटे डॉ. बुरहान हाशमी को अंडरवर्ल्ड से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। धमकियों में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी रोहित गोदारा का नाम लिया जा रहा है। पीड़ित परिवार के अनुसार धमकियां व्हाट्सएप कॉल और मैसेज के माध्यम से दी जा रही हैं, जिसमें 2 करोड़ रुपए की फिरौती भी मांगी गई है। परिवार का कहना है कि यह सिलसिला 30 जुलाई से लगातार जारी है और कॉल्स विदेश, खासकर पुर्तगाल से की जा रही हैं।
प्रतिष्ठित कारोबारी के बेटे को मिली धमकियां
डॉ. सिराजुद्दीन हाशमी केवल दवा व्यवसायी ही नहीं बल्कि हाशमी एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन भी हैं। उनके परिवार का नाम शहर में काफी प्रतिष्ठित माना जाता है। बताया गया है कि 30 जुलाई की सुबह किसी अज्ञात नंबर से डॉ. सिराजुद्दीन और उनके भाइयों के फोन पर कॉल आई थी, जिसे नहीं उठाया गया। इसके कुछ ही समय बाद डॉ. बुरहान हाशमी के नंबर पर कॉल आई और बाद में उसी नंबर से व्हाट्सएप मैसेज के जरिए धमकियां दी गईं।
व्हाट्सएप मैसेज में फिरौती और जान से मारने की धमकी
व्हाट्सएप पर आए मैसेज में धमकी भरे शब्दों के साथ 2 करोड़ रुपए की मांग की गई। कॉल करने वाले ने चेतावनी दी कि यदि समय पर पैसे नहीं दिए गए तो परिवार के सदस्य की जान को नुकसान पहुंचेगा। पीड़ित परिवार ने इस गंभीर मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी।
पुलिस जांच और सुरक्षा व्यवस्था
हालांकि, एफआईआर दर्ज होने के बावजूद धमकियां लगातार जारी हैं। परिवार पिछले 30 दिनों से घर में कैद है और बाहर निकलने से डर रहा है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और साइबर सेल की मदद से कॉल के स्रोत का पता लगाया जा रहा है। सुरक्षा के मद्देनजर परिवार को भी सुरक्षा प्रदान की गई है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें भी गठित की हैं।