अमरोहा में 65 KM दूर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा आशिक, गांव वालों ने धर दबोचा…
पंचायत का फैसला सुन लड़के के उड़ गए होश
1 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी प्रेमिका को मेला दिखाने के बाद जब वापस छोड़ने गया, तो गांववालों ने उसे बंधक बना लिया। आरोप था कि युवक लड़की से प्रेम तो करता है, लेकिन शादी करने को तैयार नहीं है। इसके बाद गांव में पंचायत बैठी और मंदिर में दोनों की शादी करवा दी गई। अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और यह मामला जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
गांव के मंदिर में रचाई गई शादी
पूरा मामला गजरौला थाना क्षेत्र के शीशोवाली गांव का है। 22 साल का प्रेम सिंह उर्फ लाला अपने गांव से 65 किलोमीटर दूर आदमपुर क्षेत्र में रहने वाली प्रेमिका सावित्री से मिलने बाइक से पहुंचा था। बुधवार को सावन माह की शिवरात्रि के मौके पर वह उसे आदमपुर स्थित शिव मंदिर के मेले में ले गया। देर रात जब वह उसे वापस उसके घर छोड़ने गया, तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और घर में बंद कर दिया।
पंचायत बैठी बुलाए गए परिजन
घटना की जानकारी मिलते ही प्रेम सिंह के परिजनों को भी बुला लिया गया। गुरुवार को गांव में एक पंचायत बैठी, जो करीब ढाई घंटे तक चली। इस पंचायत में फैसला लिया गया कि युवक और युवती की शादी करवा दी जाए। युवक और उसके परिजन इस फैसले से सहमत हो गए। इसके बाद गांव के शीतला मंदिर में पूरे रीति-रिवाज से दोनों की शादी करवा दी गई।
5 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
ग्रामीणों के अनुसार, युवती की बहन की शादी इसी गांव में हुई थी और प्रेम सिंह उसी शादी में बारात के साथ आया था। तभी दोनों के बीच दोस्ती शुरू हुई थी, जो बाद में प्यार में बदल गई। पिछले 5 सालों से दोनों एक-दूसरे से मिलते रहे लेकिन लड़का शादी से बच रहा था। जब गांववालों को इस बात की भनक लगी तो उन्होंने मौके का फायदा उठाया और प्रेमी को पकड़ लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई शादी की तस्वीरें
गांव में हुई इस अनोखी शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लोग इसे गांव की पंचायत का तेज लेकिन ठोस फैसला बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोग इसे ग्रामीण न्याय प्रणाली का नमूना कह रहे हैं, जहां प्रेम और सामाजिक दबाव का अनोखा मेल देखने को मिला।