AMU में दीपावली उत्सव की मांग, छात्र ने लिखा पत्र…
होली के बाद अब दीवाली मनाने की तैयारी
9 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में इस बार दीपावली का उत्सव मनाने की मांग की जा रही है। एएमयू के छात्र अखिल कौशल ने विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखकर NRSC क्लब में दीपोत्सव (दीपावली) मनाने की अनुमति मांगी है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को एकजुट करना और भारतीय त्योहारों की परंपरा को बढ़ावा देना है। अखिल कौशल ने आश्वासन दिया कि कार्यक्रम में सुरक्षा और विश्वविद्यालय के सभी नियमों का पालन किया जाएगा। छात्र ने विश्वविद्यालय से औपचारिक मंजूरी की मांग की है ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और नियमों के तहत आयोजित किया जा सके।
पहली बार एएमयू में मनाई गई थी होली इससे पहले इस साल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पहली बार होली का उत्सव मनाया गया था। छात्रों की मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्टूडेंट्स नॉन-रेसिडेंट स्टूडेंट्स सेंटर (NRSC) हॉल में छात्रों को होली मनाने की अनुमति दी थी। यह आयोजन 13 और 14 मार्च को हुआ था। छात्रों ने काफी उत्साह के साथ होली मनाई और इसे एक ऐतिहासिक पल बताया।
बीजेपी सांसद और नेताओं ने किया था छात्रों का समर्थन अलीगढ़ से बीजेपी सांसद सतीश गौतम और पूर्व मेयर व भाजपा नेता शकुंतला भारती ने भी एएमयू में होली उत्सव मनाने की छात्रों की मांग का समर्थन किया था। छात्र नेता अखिल कौशल ने विश्वविद्यालय को एक आवेदन दिया था, जिसमें 9 मार्च को एनआरएससी में विशेष होली कार्यक्रम की अनुमति मांगी गई थी। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा था कि उस दिन परीक्षाएं हैं, इसलिए होली 13 और 14 मार्च को मनाई जाए।
अब दीपावली उत्सव की पूरी संभावना अब जब एएमयू प्रशासन ने पहले होली की अनुमति दी थी, तो दीपावली मनाने की मांग पर भी सकारात्मक फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है। छात्र समुदाय का कहना है कि ऐसे त्योहार सांस्कृतिक एकता और सौहार्द का प्रतीक हैं। यदि दीपावली उत्सव को मंजूरी मिलती है, तो यह विश्वविद्यालय के इतिहास में एक और नया अध्याय होगा, जहां विविधता और परंपरा को एक साथ सम्मान मिलेगा।