लिव-इन रिलेशन से दूर रहें बेटियां, क्योंकि हो सकता है…
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की छात्रों को नसीहत
15 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज के समय में महिलाओं को अपने व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में सतर्क रहने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने यह बात वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 47वें दीक्षांत समारोह में कही। इस दौरान उन्होंने छात्रों को डिग्रियां और गोल्ड मेडल प्रदान किए।
लिव-इन रिलेशन से दूर रहें बेटियां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने संबोधन में छात्राओं को खास संदेश देते हुए कहा, बेटियों को कोई भी निर्णय लेने से पहले सावधानी से सोचना चाहिए। लिव-इन रिलेशनशिप जैसे रिश्तों से दूर रहना चाहिए क्योंकि ऐसे रिश्ते शोषण का कारण बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवतियों को भावनाओं में बहकर नहीं, बल्कि समझदारी और विवेक से निर्णय लेना चाहिए। साथ ही उन्होंने छात्रों को आगाह किया कि समाज में ऐसे लोग भी हैं जो उनके विश्वास का दुरुपयोग कर सकते हैं, इसलिए हर कदम सोच-समझकर उठाएं।
शिक्षा का असली उद्देश्य बताया राज्यपाल ने समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री हासिल करना नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, शिक्षा का असली मकसद जीवन में बदलाव लाना और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाना है। आनंदीबेन पटेल ने छात्रों से अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और देशभक्ति की भावना बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को समाज के विकास में भी योगदान देना चाहिए।
स्वच्छता और पर्यावरण पर भी दिया जोर राज्यपाल ने कहा कि हर छात्र को अपने विश्वविद्यालय और हॉस्टल की साफ-सफाई में योगदान देना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि छात्र हर सप्ताह कम से कम एक घंटे स्वच्छता अभियान में शामिल हों। साथ ही उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी चिंता जताई। पटेल ने कहा, हमने खुद पर्यावरण को नुकसान पहुंचाया है, इसलिए उसे संतुलित करना अब हमारी जिम्मेदारी है।
थर्ड जेंडर शिक्षा और अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर चर्चा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय द्वारा थर्ड जेंडर की शिक्षा को लेकर किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षा सभी के लिए समान अवसर का माध्यम होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि ताइवान के साथ जल्द ही शैक्षिक सहयोग के लिए एक समझौता किया जाएगा, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में नई संभावनाएं खुलेंगी।