मुरादाबाद में अनिकेत शर्मा हत्याकांड का खुलासा…
बीमा की 2 करोड़ की रकम के लिए पिता ने ही रची थी साजिश
5 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 28 वर्षीय अनिकेत शर्मा की रहस्यमयी मौत का पुलिस ने बड़ा खुलासा कर दिया है। 16 नवंबर की रात कुंदरकी इलाके में हाईवे किनारे अनिकेत का शव मिला था, जिसे शुरुआत में हादसा दिखाने की कोशिश की गई थी। लेकिन पुलिस जांच ने इस घटना की पूरी तस्वीर बदल दी। जांच में सामने आया कि अनिकेत की हत्या बीमा की भारी रकम और पारिवारिक विवाद के कारण की गई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस हत्या की साजिश में अनिकेत का पिता ही शामिल था, जिसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पूरा प्लान तैयार किया।
शादी में जाने की बात कहकर निकला था अनिकेत पुलिस के अनुसार, 16 नवंबर की शाम अनिकेत ने परिवार को बताया कि वह एक शादी में जा रहा है। देर रात उसका शव कुंदरकी–चंदौसी बाईपास के पास खेत के किनारे पाया गया। उसे कार से कुचलकर मारने की कोशिश की गई थी ताकि हत्या को सड़क हादसा दिखाया जा सके। अनिकेत के पिता बाबूराम ने इस मौत को हादसा बताते हुए पुलिस को कोई तहरीर देने से मना कर दिया था। इसके बाद मृतक के चाचा की शिकायत पर FIR दर्ज हुई और जांच शुरू हुई।
2 करोड़ की बीमा पॉलिसी बनी हत्या की वजह जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अनिकेत के नाम पर 2 करोड़ से अधिक का बीमा कवरेज था। इसी एंगल ने केस की दिशा बदल दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों ने पुलिस के शक को और मजबूत किया। जांच में यह सामने आया कि बाबूराम ने अपने वकील दोस्त के जरिए अनिकेत की 2 करोड़ 10 लाख रुपये की पॉलिसी करवाई थी, लेकिन पिता को कम रकम बताई गई। बाद में दोनों ने बीमा क्लेम पाने के लिए अनिकेत की हत्या की योजना बनाई।
कार से कुचलकर की गई साजिशबद्ध हत्या हत्या की योजना बेहद सोची-समझी थी। तय रणनीति के तहत अनिकेत को कार से कुचलकर मार दिया गया ताकि यह सामान्य सड़क दुर्घटना लगे। लेकिन घटनास्थल की जांच, गवाहों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों ने पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने इस मामले में अनिकेत के पिता बाबूराम, वकील दोस्त और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि इस हत्या की योजना में और कौन लोग शामिल थे।