कौन हैं अनिरुद्धाचार्य के पिता, खुद में मशहूर कथावाचक हैं रामनरेश तिवारी,
वायरल वीडियो को बताया साजिश
26 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Aniruddhacharya: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य हाल के दिनों में अपने बयानों को लेकर लगातार विवादों में हैं। एक तरफ उनके बयान महिलाओं और लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं, वहीं दूसरी ओर अब उनके परिवार से जुड़ा एक वीडियो भी सुर्खियों में आ गया है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग खुद को अनिरुद्धाचार्य का पिता बताते हुए कथित उत्पीड़न और अपमान की बात कर रहे हैं। लेकिन इस मामले में नया मोड़ तब आया, जब खुद उनके पिता रामनरेश तिवारी सामने आए और इस वीडियो को फर्जी व AI जनित बताया।
पिता ने दी पुलिस में शिकायत
अनिरुद्धाचार्य के पिता रामनरेश तिवारी, जो खुद भी एक प्रसिद्ध कथावाचक हैं, उन्होंने वृंदावन कोतवाली में तहरीर देकर कहा है कि उनके बेटे को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एडिट किया गया है और इसमें उनकी आवाज व चेहरा मिलाकर झूठा माहौल बनाया गया है। उन्होंने पुलिस से मांग की कि पूरे मामले की तकनीकी जांच की जाए और साजिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो।
क्या है वायरल वीडियो में
जिस वीडियो को लेकर हंगामा मचा है, उसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति, जो खुद को अनिरुद्धाचार्य का पिता बता रहे हैं, ये कहते दिख रहे हैं कि वह काफी समय से कर्मचारियों को बुला रहे हैं लेकिन कोई मदद नहीं कर रहा। उनका आरोप है कि अनिरुद्धाचार्य के स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की और उनका उत्पीड़न किया। वीडियो में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मदद की गुहार लगाते नजर आते हैं।
पहले से विवादों में अनिरुद्धाचार्य के बयान
दरअसल, अनिरुद्धाचार्य पिछले कुछ समय से अपने विवादित बयानों के कारण सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार हो रहे हैं। पहले उन्होंने लड़कियों की शादी 25 साल तक तय करने की बात कही थी, साथ ही यह भी कहा था कि देर से शादी करने पर लड़कियों के कई ‘मुंह’ हो जाते हैं। इसके बाद उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर महिलाओं की तुलना पतिव्रता नारी और वेश्या से की, जिससे विवाद और बढ़ गया।
फिलहाल जांच की मांग
रामनरेश तिवारी की तहरीर के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है। इस पूरे प्रकरण ने अनिरुद्धाचार्य विवाद को और गहरा कर दिया है, जिसमें अब तकनीकी जांच और सच्चाई सामने आने का इंतजार किया जा रहा है।