Aniruddhacharya: लिव-इन में रहकर आई हो ऐसी बहू चाहिए, अनिरुद्धाचार्य के बयान से मचा बवाल,
सोशल मीडिया पर उठी नाराजगी
28 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Aniruddhacharya: प्रख्यात भागवत कथावाचक अनिरुद्धाचार्य अपने बयानों को लेकर एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे लिव-इन रिलेशनशिप पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वे यह कहते दिख रहे हैं कि आप कैसी बहू चाहती हो, जो लिव-इन में रहकर आई हो क्या आपमें से कोई मां अपने बेटे के लिए ऐसी बहू चाहेंगी। उन्होंने आगे कहा कि लिव-इन को गलत बताने पर लोग उनका विरोध कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने सच बोला है।
खुशबू पाटनी ने किया तीखा हमला
अनिरुद्धाचार्य का यह बयान यहीं नहीं रुका। उन्होंने एक और टिप्पणी करते हुए कहा लड़के लाते हैं 25 साल की लड़कियों को, जो 4-5 जगह मुंह मारके आती हैं। इस टिप्पणी के बाद विवाद और गहरा गया। पूर्व सैन्य अधिकारी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, अगर ये मेरे सामने होता, तो मैं इसे समझा देती कि मुंह मारना क्या होता है। ये राष्ट्रविरोधी हैं। ऐसे अव्वल दर्जे के बदमाशों का समर्थन नहीं किया जाना चाहिए। बता दें कि खुशबू पाटनी ने आचार्य पर एकतरफा सोच का आरोप लगाया। उन्होंने कहा समाज के सारे नामर्द इन्हें फॉलो कर रहे हैं। कहता है कि लिव-इन में रहने वाली लड़कियां मुंह मारके आती हैं। उसने यह क्यों नहीं बोला कि लिव-इन में रहने वाले लड़के क्या करते हैं। क्या लड़की अकेली लिव-इन में रहती है। उन्होंने यह भी पूछा कि लिव-इन में रहना आखिर कैसे गलत है।
बयान के बाद आचार्य जी पर बढ़ता जा रहा है विरोध
अनिरुद्धाचार्य के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है। कई लोग उनके समर्थन में हैं तो कई उनके बयान को अपमानजनक बता रहे हैं। खासकर युवाओं और महिलाओं में इस बयान को लेकर भारी नाराजगी देखी जा रही है।
कथा से करोड़ों की कमाई
गौरतलब है कि अनिरुद्धाचार्य भारत के सबसे प्रसिद्ध भागवत कथावाचकों में माने जाते हैं। उनकी कुल संपत्ति 25 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है। यूट्यूब से उनकी रोजाना की कमाई लगभग 1.82 लाख रुपये है। एक भागवत कथा के लिए वे प्रति दिन 1 से 3 लाख रुपये तक लेते हैं, और एक कथा आमतौर पर 8 से 10 दिन चलती है।