अपर्णा यादव का बड़ा दावा: “2027 में यूपी में फिर से खिलेगा कमल”,
अखिलेश यादव के पीडीए फॉर्मूले पर साधा निशाना
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन राजनीतिक हलचल पहले से तेज़ हो गई है। इसी बीच राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष और समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने एक बड़ा राजनीतिक दावा किया है। अमेठी में सरदार वल्लभभाई पटेल एकता यात्रा में शामिल होने पहुंचीं अपर्णा यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में “एक बार फिर कमल खिलेगा” और बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उनके इस बयान ने सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है।
अखिलेश यादव के पीडीए फॉर्मूले पर जवाब
जब अपर्णा यादव से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के ‘पीडीए’ यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के गठबंधन के नारे पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि 2027 में बीजेपी ही सत्ता में आएगी। अपर्णा ने दावा किया कि राज्य में भाजपा की लोकप्रियता और संगठन की मजबूती लगातार बढ़ रही है और लोग फिर से बीजेपी को ही चुनेंगे।
यूपी और देश में जीत का भरोसा
अपर्णा यादव ने कहा कि सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि जहां-जहां चुनाव होंगे वहां भारतीय जनता पार्टी ही जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता पूरे साल जनता और देश के लिए काम करते हैं और उनके संकल्प भी पूरी तरह मजबूत हैं। उनके अनुसार विकास और स्थिरता ही आज जनता की पहली जरूरत है, जिसे बीजेपी ने पूरा किया है।
बिहार चुनाव पर अपर्णा की प्रतिक्रिया
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर बोलते हुए अपर्णा यादव ने कहा कि बिहार के लोगों ने महागठबंधन को स्पष्ट और सख्त जवाब दिया है। उनके अनुसार जनता विकास चाहती है और इसी भरोसे ने एनडीए को जीत दिलाई।
कौन हैं अपर्णा यादव?
अपर्णा यादव, सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं। 2022 में उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली थी। तब से वह लगातार भाजपा के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही हैं और पार्टी की नीतियों का समर्थन करती रहती हैं।