स्टूडेंट लीडर से लेकर वकील और जज की तैयारी तक… अर्चना तिवारी का प्रोफाइल दमदार,
शादी के दबाव में उठाया बड़ा कदम
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी, जिसकी शादी पटवारी से तय की गई थी, अचानक घर छोड़कर नेपाल भाग गई। अर्चना अपने दोस्त सारांश जोगबंद की मदद से काठमांडू तक पहुंची और वहीं से विदेश जाकर नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी। लेकिन उसके ये मंसूबे ज्यादा दिनों तक सफल नहीं हो पाए। रेल पुलिस ने अर्चना को नेपाल बॉर्डर से बरामद कर लिया और परिजनों के हवाले कर दिया। अब अर्चना कटनी वापस लौट आई है।
पढ़ाई और करियर में आगे रही अर्चना
रेल पुलिस की जांच में सामने आया कि अर्चना तिवारी पढ़ाई में बेहद होनहार रही है। उसने कटनी से ग्रेजुएशन करने के बाद एलएलबी की डिग्री हासिल की और हाईकोर्ट में प्रैक्टिस भी शुरू की। कुछ समय तक उसने जबलपुर में भी वकालत की। इसके अलावा वह इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी और एक निजी संस्थान से कोचिंग ले रही थी। वकालत से उसकी अच्छी कमाई भी हो रही थी।
छात्र राजनीति में भी सक्रिय रही
रेल एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि अर्चना तिवारी पढ़ाई के साथ-साथ छात्र राजनीति में भी सक्रिय रही। कटनी में वह स्टूडेंट लीडर के रूप में जानी जाती थी और उसके छात्र नेताओं से अच्छे संबंध भी थे। यही वजह थी कि वह समाज में काफी सक्रिय और चर्चित चेहरा रही है।
शादी को लेकर परिवार से टकराव
परिवार वालों ने अर्चना की शादी एक पटवारी से तय कर दी थी, लेकिन वह इस रिश्ते से खुश नहीं थी। अर्चना का मानना था कि पहले वह करियर में सेट हो जाए, इसके बाद ही शादी पर विचार करेगी। लेकिन परिजन लगातार शादी का दबाव बना रहे थे। इस मुद्दे पर उसकी मां से भी झगड़ा हुआ। वहीं कई बार उसने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था।
दोस्त की मदद से बनाई भागने की योजना
शादी से परेशान होकर अर्चना ने घर छोड़ने का फैसला लिया। बताया गया कि हरदा स्थित एक ढाबे पर बैठकर उसने भागने की योजना बनाई थी। इसमें उसके दोस्त सारांश जोगबंद ने मदद की और वह काठमांडू तक पहुंच गई। लेकिन बॉर्डर पर ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया और परिजनों के हवाले कर दिया।