अतीक अहमद की बेनामी संपत्ति का भंडाफोड़: अशरफ ने नौकर के नाम की जमीन बेच मुंबई में खरीदा फ्लैट,
IT ने शुरू की जांच
1 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन अतीक अहमद के काले कारोबार की परतें लगातार खुल रही हैं। अब उनके करीबी सहयोगी मोहम्मद अशरफ उर्फ लल्ला पर इनकम टैक्स विभाग ने कड़ी निगरानी और नोटिस जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, अशरफ ने अतीक की बेनामी संपत्तियों को चुपके-चुपके बेचकर मुंबई में फ्लैट खरीदे थे। इन संपत्तियों की जांच बेनामी संपत्ति निषेध इकाई (PBU) कर रही है।
मुंबई में फ्लैटों का राज और संदिग्ध बैंक ट्रांजेक्शन जांच में पता चला कि अशरफ और उनकी पत्नी के बैंक खातों में संदिग्ध लेन-देन हुए हैं, जिससे मुंबई की संपत्तियों का राज उजागर हुआ। अधिकारी बता रहे हैं कि यह सिर्फ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला नहीं है, बल्कि अपराध से कमाई को वैध बनाने की कोशिश भी सामने आई है।
नौकर के नाम पर 100 बीघा जमीन जांच में यह भी खुलासा हुआ कि अशरफ और अतीक ने मिलकर लगभग 100 बीघा जमीन अपने नौकर सूरजपाल के नाम पर खरीदी थी। सूरजपाल एक साधारण फास्ट फूड ठेले वाला व्यक्ति था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद दबाव बढ़ते ही इन संपत्तियों को तेजी से बेचकर मुंबई में फ्लैटों में निवेश किया गया।
पहले जब्त की गई संपत्तियां PBU ने पहले ही अतीक से जुड़ी छह संपत्तियों को जब्त किया, जिनकी कीमत 6.35 करोड़ रुपये थी। इनमें अधिकांश संपत्तियां सूरजपाल जैसे नामों पर रजिस्टर्ड थीं। अब मुंबई की प्रॉपर्टीज पर भी नकेल कसने की तैयारी है, क्योंकि बैंक ट्रांजेक्शन स्पष्ट रूप से अशरफ के खातों से हुई थी।
अब जांच के घेरे में अतीक का भरोसेमंद गुर्गा मोहम्मद अशरफ उर्फ लल्ला, अतीक अहमद के सबसे भरोसेमंद चेहरों में से एक थे और गैंग के कई अवैध धंधों में सक्रिय रहे। 2023 में अतीक और उनके भाई की हत्या के बाद अशरफ ने संपत्तियों को संभाला था। पहले ही सूरजपाल के नाम पर 40 से ज्यादा करोड़ों की प्रॉपर्टीज का खुलासा हो चुका था। अब इन संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी में विभाग पूरी तरह जुटा हुआ है।