UP ATS ने हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या की साजिश का किया खुलासा…
300 वीडियो, छापेमारी और गिरफ्तारियां
19 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश एटीएस ने सोमवार को मुजाहिदीन आर्मी के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर तीन युवकों को हिरासत में लिया। ये युवक कथित मास्टरमाइंड मोहम्मद रजा से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं, जिनके जरिए हिंदू धर्म गुरुओं की हत्या और देश में शरिया सरकार लागू करने की साजिश रची जा रही थी। एटीएस अब इन युवकों से पूछताछ कर उनके कनेक्शन और प्लान की पूरी जानकारी जुटा रही है। इससे पहले भी पांच अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
300 से अधिक भड़काऊ वीडियो के जरिए युवकों को उकसाया जांच में सामने आया कि मोहम्मद रजा ने कई व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 300 से अधिक भड़काऊ वीडियो भेजे। इन वीडियो में युवकों को दूसरे धर्म के खिलाफ भड़काया जा रहा था और दिखाया गया कि उनके खिलाफ काम करने वाले लोग कौन हैं। इसके अलावा मोहम्मद रजा ने वीडियो कॉल के माध्यम से भी ग्रुप में युवकों को संबोधित किया। एटीएस के मुताबिक हिरासत में लिए गए तीनों युवकों ने रजा से कई बार संपर्क किया था।
कॉल डिटेल और सर्विलांस से जुटाया गया नेटवर्क एटीएस ने कॉल डिटेल के आधार पर इन युवकों से पूछताछ की और दर्जनों नंबर सर्विलांस पर रखे। इस सर्विलांस के जरिए केरल और उत्तर प्रदेश के अन्य शहरों में रजा के संपर्क में रहने वालों का ब्यौरा जुटाया गया। केरल में भी एटीएस की टीम ने मोहम्मद रजा के सहयोगियों से पूछताछ की। फतेहपुर में भी देर रात एटीएस की टीम ने छापेमारी की।
आगे की कार्रवाई मास्टरमाइंड मोहम्मद रजा को कस्टडी रिमांड में लेने के लिए एटीएस सोमवार को अर्जी दे सकती है। अधिकारियों का कहना है कि इस नेटवर्क का उद्देश्य हिंसक जिहाद के जरिए देश में शरिया कानून लागू करना था। हिरासत में लिए गए युवकों और अन्य सहयोगियों से पूछताछ के बाद ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश हो पाएगा।