फूल माला न लाना दुल्हे को पड़ा महंगा, नाराज़ दुल्हन ने तोड़ी शादी,
थाने पहुंचा मामला
7 days ago
Written By: State Desk
लखनऊ: शादी जैसे पवित्र बंधन में बंधने से ठीक पहले एक मामूली फूल माला न लाने की चूक ने बारात की खुशियां मातम में बदल दीं। दुल्हन इतनी नाराज़ हुई कि शादी से ही इनकार कर दिया। मामला बढ़ते-बढ़ते पुलिस तक पहुंच गया और दोनों पक्षों को कोतवाली ले जाना पड़ा। बाद में लेनदेन निपटाकर बारात बैरंग लौट गई। यह कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है और यह वाकया कहीं और नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में हुआ है, जहां महज फूल माला न ले जाने पर दुल्हन ने शादी से मना कर दिया।
जयमाला की रस्म पर मच गया बवाल
दरअसल, घटना अजीतमल कोतवाली के अटसू चौकी क्षेत्र के एक गांव की है, जहां गांव निवासी एक युवक की शादी सदर कोतवाली क्षेत्र की युवती से होनी थी। बुधवार रात बारात शहर के एक गेस्टहाउस पहुंची। द्वारचार की रस्म के बाद बाराती भोजन करने और डीजे पर नाचने-गाने में मशगूल थे। इस बीच जयमाला की रस्म का समय आया। दुल्हन स्टेज पर पहुंच गई और वधू पक्ष ने वर पक्ष से फूल माला मांगी।
दुल्हन का शादी से इनकार
माला न होने पर दुल्हन आगबबूला हो गई और साफ कह दिया कि अब वह शादी नहीं करेगी। दोनों पक्षों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन दुल्हन टस से मस नहीं हुई। मामला इतना बिगड़ा कि दोनों पक्षों में हाथापाई की नौबत आ गई।
कोतवाली में हुआ निपटारा
सूचना पर कोतवाल ललितेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और दूल्हा समेत दोनों पक्षों को कोतवाली ले आए। वहां करीब दो घंटे तक विवाद चलता रहा। आखिर में दोनों पक्ष शादी न करने पर राजी हो गए। लेनदेन का मामला सुलझाया गया और एक-दूसरे को दिए गए रुपये व सामान वापस कर दिया गया। इसके बाद बारात बिना दुल्हन के लौट गई। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि "वर-वधू के बीच विवाद हुआ था। शादी नहीं हुई है। दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामला निपटा लिया है।"
आम तौर पर इन वजहों से टूटती हैं शादियां
शादी समारोह में आमतौर पर रिश्ता टूटने की वजहें दहेज की मांग, दूल्हे का नशे में होना या बीमारी की जानकारी लगना होती हैं, मगर इस बार मामला एक फूल माला का था।