कोचिंग गुरु अवध ओझा का राजनीति से संन्यास: बोले—“न सांसद बनना है,
न विधायक… शिक्षा को ही सत्ता तक पहुंचाना था”
7 days ago
Written By: Aniket Prajapati
देश के मशहूर कोचिंग टीचर और युवा छात्रों के बीच अत्यंत लोकप्रिय अवध ओझा ने राजनीति से पूरी तरह संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने यह घोषणा आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और पार्टी नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए की। ओझा ने साफ कहा कि राजनीति छोड़ने का फैसला उनका पूरी तरह व्यक्तिगत निर्णय है और वह आगे किसी भी राजनीतिक भूमिका में सक्रिय नहीं रहेंगे। यह बयान ऐसे समय में आया है जब उनके चुनावी भविष्य को लेकर लंबे समय से चर्चाएं हो रही थीं। गौरतलब है कि वर्ष 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में उन्होंने पटपड़गंज सीट से AAP उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद माना जा रहा था कि ओझा अपनी मूल शैक्षणिक यात्रा की ओर वापस लौटने की तैयारी कर रहे हैं।
राजनीति छोड़ने की वजह खुद बताई
एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान अवध ओझा ने राजनीति से दूर होने के पीछे की असली वजह स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि राजनीति में आना उनका लक्ष्य नहीं था, बल्कि शिक्षा सुधार की आवाज को सत्ता तक पहुंचाना था। ओझा ने बताया—“मैंने अखिलेश यादव को लिखकर दे दिया है कि न मुझे सांसद बनना है, न विधायक, न मंत्री। हमारी कोशिश सिर्फ इतनी है कि हमारे लोग सत्ता में पहुंचें ताकि शिक्षा में सुधार लागू हो सके।”
अखिलेश यादव के साथ 3 घंटे की चर्चा
ओझा ने बातचीत में यह भी बताया कि हाल ही में उनकी समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात हुई और यह बैठक लगभग तीन घंटे चली। उन्होंने कहा कि इस दौरान सिर्फ शिक्षा पर बात हुई। ओझा के मुताबिक, उन्होंने यादव को एक लिखित नोट भी सौंपा, जिसमें स्पष्ट किया कि उन्हें कोई राजनीतिक पद नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि शिक्षा सुधारों पर गंभीरता से काम करने वाले लोग सत्ता में आएं ताकि सिस्टम में वास्तविक बदलाव लागू किया जा सके।
“सत्ता में हमारा कोई आदमी बैठे”—ओझा का मिशन स्पष्ट
अवध ओझा ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी इच्छा शिक्षा व्यवस्था को बदलते देखना है और इसी लक्ष्य से उन्होंने राजनीति में कदम रखा था। उन्होंने बताया कि अखिलेश यादव को लंबे समय बाद शायद ऐसा व्यक्ति मिला होगा, जिसने उनसे केवल शिक्षा पर खुलकर बात की। शिक्षा व्यवस्था, बदलाव और सुधार के हर मुद्दे पर विस्तृत चर्चा हुई।
AAP नेतृत्व को धन्यवाद, राजनीति से दूरी पक्की
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अवध ओझा ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा करते हुए AAP नेतृत्व को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा—“अरविंद जी, मनीष जी, संजय जी, सभी आप पदाधिकारी और कार्यकर्ता—आपका दिल से धन्यवाद। आपने जो प्रेम और सम्मान दिया, उसका मैं ऋणी हूं। राजनीति से संन्यास मेरा व्यक्तिगत निर्णय है। अरविंद जी, आप एक महान नेता हैं। जय हिंद।” ओझा के इस संदेश के बाद स्पष्ट हो गया है कि अब वह पूरी तरह शिक्षा और युवाओं के मार्गदर्शन की ओर लौटेंगे और राजनीति में किसी भी सक्रिय भूमिका में नजर नहीं आएंगे।