अयोध्या में सिलेंडर ब्लास्ट से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत,
धमाके से दहला गांव, फोरेंसिक टीम कर रही जांच
15 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। भदरसा-भरतकुंड नगर पंचायत के पगलाभारी गांव में एक घर में सिलेंडर ब्लास्ट से भीषण विस्फोट हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गया। मलबे में दबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में पिता, दो बेटे, एक बेटी और एक रिश्तेदार शामिल हैं। सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए और रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
धमाके से कई किलोमीटर दूर तक हिली धरती प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के कई गांवों में धरती हिलने का अहसास हुआ। लोग अपने घरों से बाहर भाग पड़े। आसमान में धूल का गुबार छा गया और हर तरफ अफरातफरी मच गई। रामकुमार गुप्ता का नया बना मकान पलभर में मलबे में तब्दील हो गया। हादसे में रामकुमार गुप्ता, उनके बेटे लव (8) और यश, बेटी इशी और साली वंदना की मौत हो गई। मलबे के हर हिस्से में तबाही के निशान थे।
पिछले साल भी हुआ था ऐसा ही ब्लास्ट यह पहली बार नहीं है जब रामकुमार के घर में धमाका हुआ हो। अप्रैल 2024 में भी उनके पुराने घर में इसी तरह का विस्फोट हुआ था। उस समय उनकी मां और पत्नी गंभीर रूप से झुलस गई थीं और बाद में उनकी मौत हो गई थी। उस हादसे में गांव की एक अन्य लड़की की भी जान चली गई थी। गांववालों का कहना है कि रामकुमार पटाखों का अवैध कारोबार करता था और बड़ी मात्रा में विस्फोटक घर में रखता था। हालांकि, तब भी हादसे का कारण सिलेंडर ब्लास्ट ही बताया गया था। उस घटना के बाद रामकुमार ने गांव छोड़कर मधुपुर मार्ग पर नया मकान बनाया था, जहां यह ताजा हादसा हुआ।
डीएम ने दी जानकारी, जांच में जुटी फोरेंसिक टीम अयोध्या के जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंटेस ने बताया कि ब्लास्ट की जानकारी उन्हें रात करीब सवा सात बजे मिली। इसके बाद पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और मलबा हटाने का काम शुरू किया। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पांचों ने दम तोड़ दिया। डीएम ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह आशंका है कि धमाका किचन एरिया में हुआ होगा क्योंकि वहां बर्तन और गैस के अवशेष बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिले हैं। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि रामकुमार पिछले एक साल से नए मकान में परिवार के साथ रह रहा था और आसपास कोई अन्य मकान नहीं था। फिलहाल विस्फोट के असली कारण का पता लगाने के लिए फोरेंसिक जांच जारी है।